आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों पर हरियाणा के कृषि मंत्री का विवादित बयान

नई दिल्ली । किसान आंदोलन में मारे गए लोगों के प्रति हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल का एक विवादित बयान वाला वीडियो सामने आया हैं. कृषि मंत्री जेपी दलाल के इस वीडियो को कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने ट्विटर पर ट्वीट कर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने लिखा है कि हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल साहब वह जो चले गए हैं वह किसान भी किसी के लाल थे.

JP DALAL

घर पर होते तो भी मरते यह किसान -जेपी दलाल

आपको बता दें कि जब कृषि मंत्री जेपी दलाल से संवाददाताओं ने दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन में मारे गए 200 किसानों की मृत्यु के संबंध में प्रश्न किया तो कृषि मंत्री जेपी दलाल ने फट से उत्तर देते हुए कहा कि यदि यह घर पर होते तो नहीं मरते क्या. कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि आंदोलन में सभी किसान बुखार, हार्ट अटैक और इसी प्रकार की अन्य बीमारियों से मरे हैं. कृषि मंत्री जेपी दलाल के अनुसार यदि देश में औसतन मौतों का मिलान यहां आंदोलन कर रहे किसानों की संख्या से किया जाए तो सभी बातें सामने आ जाएंगी.

इतने गंभीर माहौल में भी हंसते रहे जेपी दलाल

जब संवाददाताओं ने कृषि मंत्री जेपी दलाल से यह प्रश्न किया कि क्या किसान आंदोलन में मारे गए लोगों के प्रति उनकी संवेदना नहीं है. इस प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि देश के पूरे 135 करोड़ लोगों के प्रति उनकी संवेदनाएं हैं. इसके साथ ही किसान आंदोलन के दौरान मारे गए लोगों के प्रति भी उनकी हार्दिक संवेदनाएं हैं. परंतु इस प्रकार के गंभीर प्रश्नों के दौरान भी कृषि मंत्री जेपी दलाल हंसते रहे और उनके साथ बैठे सभी लोग ठहाके लगाते रहे. कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि आम किसान भोला भाला है. कुछ किसान वहां पर बहकावे में गए हैं तो कुछ किसानों को जबरदस्ती लाया गया है और कुछ अन्य कारण भी थे. परंतु कुछ दिनों में सभी आंदोलनकारी शांत हो जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!