दिल्ली एम्स में इमरजेंसी वार्ड के पास लगी भीषण आग, दमकल विभाग की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची

नई दिल्ली | सोमवार को दिल्ली के एम्स में इमरजेंसी वार्ड के पास भीषण आग लग गई. आग एंडोस्कोपी कक्ष में लगी है. मामले की जानकारी जैसे ही फायर ब्रिगेड की टीम को लगी. मौके पर करीब 8 गाड़ियां पहुंची. फिलहाल, आग बुझाने का कार्य जारी है. हादसे के बाद पूरा अस्पताल प्रशासन सतर्क हो चुका है. हादसा करीब दोपहर 11:55 के आसपास हुआ था. अभी तक कोई भी हताहत होने की खबर नहीं है.

Delhi AIIMS Fire

2021 में लगी थी आग

आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि जून 2021 को एम्स अस्पताल में आग लगने से हड़कंप मच गया था. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के गेट नंबर 2 के पास कन्वर्जन ब्लॉक की नौवीं मंजिल पर रात करीब 10 बजे आग लग गई थी. मौके पर पहुंची 26 से ज्यादा गाड़ियों ने देर रात आग बुझाने का काम किया. तब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है. इस आग के कारण स्पेशल कोरोना लैब में रखे गए सैंपल जलकर राख हो गए थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!