बाइक की माइलेज बढ़ाने के लिए फॉलो करें यह 5 ट्रिक, कम पेट्रोल में ज्यादा दौड़ेगी मोटरसाइकिल

नई दिल्ली | ऑफिस या कॉलेज जाना हो या प्रोग्राम दोस्तों के साथ घूमना हो तो बाइक एक ऐसा साथी है जो आपका हर काम पूरा कर देती है. अब हर वक्त काम आने वाली ये मोटरसाइकिल सिर्फ पेट्रोल से चलती है और अगर इसका माइलेज कम हो जाए तो किसे पसंद आएगा लेकिन अगर हम आपसे कहें कि आपकी बाइक का माइलेज कम नहीं होगा और आप जितना सोचेंगे उससे ज्यादा देगी तो कैसा रहेगा?

bikes

आसानी से बढ़ा सकते हैं माइलेज

आप कुछ बातों का ध्यान रखकर आसानी से मोटरसाइकिल का माइलेज बढ़ा सकते हैं. इससे न सिर्फ आपका पैसा बचेगा बल्कि मोटरसाइकिल की लाइफ भी बढ़ जाएगी और वह हमेशा नई जैसी दिखेगी. तो आइए हम आपको कुछ आसान टिप्स बताते हैं जिससे आप अपनी मोटरसाइकिल का माइलेज बढ़ा सकते हैं…

नॉर्मल गति से चलाएं मोटरसाइकिल

मोटरसाइकिल को कभी भी बहुत तेजी से न उठाएं, न ही मोटरसाइकिल को बहुत ज्यादा तेज एक्सलरेट करें. अधिकतम 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से मोटरसाइकिल चलाएं. ऐसे में आपको माइलेज भी अच्छा मिलेगा और बाइक के इंजन की लाइफ भी बढ़ जाएगी.

इस तरह हमेशा नई दिखेगी बाइक

मोटरसाइकिल की सर्विस समय पर कराएं. इस दौरान एयर फिल्टर, इंजन ऑयल, ऑयल फिल्टर को बदलवा लें. चेन स्प्रोकेट की जांच और तेल लगवाएं. मोटरसाइकिल की सर्विस हर 6 महीने या 5 हजार किलोमीटर पर करानी चाहिए. इससे न सिर्फ मोटरसाइकिल का माइलेज बढ़ेगा बल्कि आपकी बाइक भी स्मूथ चलेगी और हमेशा नई दिखेगी.

हमेशा छाव में पार्क करें बाइक

तेज धूप में कभी भी मोटरसाइकिल खड़ी नहीं करनी चाहिए. बाइक के टैंक पर सीधी धूप पड़ने से वह गर्म हो जाता है और पेट्रोल उड़ जाता है. इससे बाइक का माइलेज कम हो जाता है. साथ ही मोटरसाइकिल का रंग भी खराब हो जाता है. इसलिए बाइक को हमेशा छांव में ही पार्क करें.

इतनी रखें टायरों की हवा

मोटरसाइकिल के टायरों में हवा का दबाव हमेशा सही रखें. सर्दियों में इसे 35 पाउंड और गर्मियों में 32 पाउंड रखें. इससे आपकी मोटरसाइकिल अच्छा माइलेज देगी और इंजन पर भी कम भार पड़ेगा.

स्पीड के हिसाब से लगाएं बाइक में गियर

बाइक को हमेशा सही गियर में चलाएं यानी स्पीड के हिसाब से गियर का चयन करें. तेज स्पीड में चौथे या पांचवें गियर पर गाड़ी चलाएं और कम गति में दूसरे या तीसरे गियर में. इससे ईंधन की खपत सही मात्रा में होगी और बाइक का माइलेज भी बढ़ जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!