दिल्ली में ‘अमृत उद्यान’ उत्सव का मेट्रो के साथ लीजिए मजा, इन स्टेशनों पर मिलेगी फ्री शटल सेवा

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ‘उद्यान महोत्सव 2024’ कार्यक्रम का बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उद्घाटन किया. राष्ट्रपति भवन में अमृत उद्यान 2 फरवरी से 31 मार्च 2024 तक पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए तैयार है. हर बार जब अमृत उद्यान को आमजन के लिए खोला जाता है तो यह किसी थीम पर आधारित होता है.

Electric Buses

ये रहेगा आकर्षण का केंद्र

अमृत उद्यान महोत्सव में इस बार आकर्षण का केंद्र ट्यूलिप से सजा थीम गार्डन रहने वाला है. सबसे खास बात यह है कि थीम गार्डन के साथ अमृत उद्यान और सिग्नेचर उद्यान भी इस बार की थीम है. वहीं, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने ‘X’ पर पोस्ट कर कहा है कि दिल्ली मेट्रो के साथ अमृत उद्यान का आनंद लीजिए.

यह भी पढ़े -  रेलयात्रियों के लिए जरूरी खबर, 16 दिसंबर को रद्द रहेगी ये ट्रेनें; रूट डायवर्ट से चलेगी दिल्ली- जैसलमेर एक्सप्रेस

DMRC ने बताया है कि वह केंद्रीय सचिवालय के गेट नंबर- 4 और शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन से राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान तक जाने के लिए लोगों को मुफ्त शटल सेवा प्रदान करेगा. अमृत उद्यान 2 फरवरी से 31 मार्च तक (रखरखाव के लिए सोमवार को छोड़कर) जनता के लिए खुला रहेगा.

225 साल पुराना है पेड़

अमृत उद्यान को राष्ट्रपति भवन की आत्मा भी कहा जाता है. यहां 225 साल पुराना एक शीशम का पेड़ लोगों के आकर्षण का केंद्र है. लॉन्ग गार्डन से अमृत उद्यान की शुरुआत होती है और फिर आप पहुंचते हैं सर्कुलर गार्डन, जहां पर आपको ट्यूलिप की अलग- अलग प्रजातियां दिखाई देगी. यहां लाल, पीले, हरे और नीले रंग के गुलाब अपनी खूबसूरती से लोगों के मन को मोह लेते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit