बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, दिल्ली पुलिस में जल्द होंगी 13000 पदों पर भर्ती

नई दिल्ली | पुलिस की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. आपको बता दे कि जल्द ही दिल्ली में पुलिस की भर्तियां आने वाली है. दिल्ली पुलिस में जल्द 13013 भर्तियां निकाली जाएंगी. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने रिक्तियों की समीक्षा करने के बाद इसको लेकर आदेश जारी किये है. बैठक के दौरान बताया गया कि स्थायी सरकारी रिक्तियों को भरने की दिशा में तेजी से काम किया जाना चाहिए. आदेश के अनुसार दिल्ली पुलिस में जूनियर रैंक के 13013 खाली पद जुलाई, 2024 तक भरें जायेंगे.

Delhi Police

 

3521 पदों पर होगी इस साल दिसंबर तक भर्ती

इनमें से 3521 पदों पर इस साल दिसंबर तक भर्तियां हो जाएंगी. इन भर्तियों को लेकर विज्ञापन भी दिया जा चुका है. साथ ही लिखित परीक्षा, PE और MT, टाइपिंग टेस्ट आयोजित किए गए हैं. इन पदों को दिसंबर 2023 से जुलाई 2024 के बीच योजना के अनुसार भरा जाएगा. 418 तकनीकी पद फोटोग्राफर 1799 ड्राफ्ट्समैन, स्टोर क्लर्क, फिटर, मास्ट लास्कर, एमटी हेल्पर, एमटी स्टोरमैन, सांख्यिकीविद, सहायक, रेडियो तकनीशियन और वर्कशॉप हैंड्स सहित अन्य की भर्तियां की जाएंगी. बता दे इनके लिए ट्रेड कौशल परीक्षा का आयोजन करने के लिए जरूरी अलग अलग रैंकों को भी भरा जा रहा है.

इन पदों पर होंगी भर्तियां

इसके अलावा 840 मल्टी टास्किंग स्टाफ की भी नियुक्ति की जा रही है. स्टाफ सिलेक्शन कमीशन () की तरफ से की जा रही भर्तियों में से 11214 भर्तियां पूरी करने के लिए कई चरण है. वहीं, 1799 पदों को भरने के लिए जल्द ही विज्ञापन जारी होगा. आगामी होने वाली भर्तियों की बात करें तो हेड कांस्टेबल के कुल 835 पदों पर भर्ती होगी जिनमें 559 पुरुष 276 महिलाओ के पद शामिल है. कांस्टेबल ड्राइवर के 1411 पुरुष (हेड कांस्टेबल), (एडब्ल्यूओ/ टीपीओ) के 573 पुरुष व 284 महिला कुल 857 पद भरें जायेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!