दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में EWS कोटे से एडमिशन के लिए गाइडलाइन जारी, इस तारीख से करें आवेदन

नई दिल्ली | शिक्षा निदेशालय दिल्ली ने प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में EWS और डीजी श्रेणी के तहत दाखिले के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है. इसके अनुसार, आवेदन करने की प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू होकर 25 फरवरी तक चलेगी. दाखिले के लिए शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट www.edudel.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. दाखिले कंप्यूटराइज्ड ड्रा के तहत होंगे, जिसके लिए 3 मार्च का दिन निर्धारित किया गया है.

school student

दाखिले के लिए उम्र

  • EWS और डीजी श्रेणी के लिए नर्सरी में 3 से 5 साल, केजी के लिए 4 से 6 साल और पहली कक्षा में दाखिले के लिए 5 से 7 साल आयु सीमा निर्धारित की गई है.
  • दिव्यांग श्रेणी के लिए नर्सरी में दाखिले की आयु सीमा 3 से 9 साल, केजी के लिए 4 से 9 साल और पहली कक्षा में दाखिले के लिए आयु सीमा 5 से 9 साल निर्धारित की गई है.

25 फीसदी सीटें निर्धारित

बता दें कि आवेदन प्रक्रिया के तहत एक लाख वार्षिक आय से कम वाले EWS के बच्चे, डीजी श्रेणी के तहत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमी लेयर) अनाथ, ट्रांसजेंडर और HIV प्रभावित बच्चे किसी भी प्राइवेट स्कूल की 22 फीसदी सीटों पर दाखिला ले सकते हैं. वहीं, अन्य तीन फीसदी सीटें दिव्यांग श्रेणी के बच्चों के लिए आरक्षित होंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!