किसानों ने ये तीन गलतियां की तो अटक सकती है 15वीं किश्त, भूलकर भी ना करें यह काम

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) के तहत मिलने वाली किश्त छोटी सी गलती से फंस सकती है. इस योजना के तहत, पात्र किसानों को सालाना 6,000 रुपये दिए जाते हैं और यह पैसा 2,000 रुपये की तीन अलग- अलग किस्तों में दिया जाता है. इन सबके बीच कुछ ऐसी गलतियां भी हैं जो अगर किसान करते हैं तो उन्हें मिलने वाली किस्त फंस सकती है. तो आइए जानते हैं क्या हैं ये गलतियां…

PM Kisan Yojana

नंबर 1

पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत, 15वीं किस्त से पहले जो नए किसान इस योजना से जुड़ना चाहते हैं उनके लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है यानी पात्र किसान फॉर्म भरकर योजना से जुड़ सकते हैं लेकिन यहां आपको ध्यान देना होगा कि फॉर्म में नाम, लिंग, आधार नंबर, पता और अन्य कोई भी गलत जानकारी न दें. अगर आप ऐसा करते हैं तो आप 15वीं किस्त के लाभ से वंचित हो सकते हैं.

नंबर 2

अगर आपका खाता नंबर या कोई अन्य जानकारी गलत है तो भी आप किस्त के लाभ से वंचित हो सकते हैं. इसलिए अपनी जानकारी एक बार ध्यान से जांच लें. यह बहुत ही जरूरी कदम है.

नंबर 3

वहीं, तीसरी गलती यह है कि अगर आप ई- केवाईसी नहीं कराते हैं तो आप किस्त के लाभ से वंचित हो सकते हैं. नियमों के तहत योजना से जुड़े हर लाभार्थी के लिए यह जरूरी है. इसलिए, आप इसे आधिकारिक किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाकर अपने नजदीकी सीएससी केंद्र पर जाकर या बैंक में जाकर करवा सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!