यदि दिल्ली में आपके पास है बिजली का कनेक्शन, तो आपको मिलेगा पुराने AC के बदले नया एसी

नई दिल्ली | दिल्ली में बिजली कंपनियों द्वारा लगातार नई स्कीमें चलाई जा रही है. इन स्कीमों का उद्देश्य लोगों का बिजली बिल कम करना है. इस स्कीम के जरिए आप अपने पुराने AC को रिप्लेस कर के नया AC ले सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ बातों की जानकारी अवश्य होनी चाहिए. आज की इस खबर में हम आपको इस स्कीम के बारे में डिटेल से जानकारी देंगे.

ac service

जानिए AC रिप्लेसमेंट स्कीम के बारे में

आप AC रिप्लेसमेंट स्कीम के तहत Daikin, Godrej, Hitachi, LG और वोल्टास के AC को रिप्लेस कर सकते हैं. इस स्कीम के तहत दिए जा रहे AC की खासियत यह है कि इससे बिजली के बिल की बचत की जा सकती है. इस स्कीम से सोसाइटी और कस्टमर दोनों का ही फायदा होगा. यह 5 स्टार रेटिंग के साथ आता है,कंपनी का दावा है कि इससे 64% तक बिजली की बचत की जा सकती है. इस स्कीम की सबसे खास बात यह है कि आप अपने पुराने AC को देकर नया चमचमाते AC ले सकते हैं, परंतु आपका पुराना ऐसी अच्छी कंडीशन में होना चाहिए.

इस प्रकार आप करवा सकतें है पुराना AC रिप्लेस  

आप इस स्कीम के तहत तभी अपने AC को रिप्लेस कर पाएंगे, जब आपने बिजली कनेक्शन का पूरा बिल भरा होगा. यदि आपने बिजली बिल नहीं भरा है, तो आप इस स्कीम का फायदा नहीं उठा पाएंगे. इसके लिए आपको अपने नजदीकी बिजली दफ्तर में जाना होगा. जहां पर जाकर आपको एक फॉर्म भरना होगा, इस फॉर्म में आपको पुराने AC की जानकारी देनी होगी. साथ ही आपको कनेक्शन के बारे में भी बताना होगा. बिजली दफ्तर में ही आपको फॉर्म के साथ बिजली का बिल भी लगाना होगा. इसके अलावा आपको आधार कार्ड भी अटैच करना होगा. याद रहे कि जब भी कंपनी नया AC भेजेगी तो कंपनी की तरफ से एक इंजीनियर आएगा, जो पुराने एसी की जांच करेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!