IRCTC करवाएगा यात्रियों को मां वैष्णो देवी के दर्शन, एक यात्री को देना होगा इतना किराया

नई दिल्ली | भारत में जल्द ही त्यौहारी सीजन की शुरुआत होने वाली है. हर त्यौहारी सीजन के साथ ही स्कूलों की छुट्टियां भी शुरू हो जाती है. इसी दौरान यदि आप भी कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. अक्टूबर के महीने में दशहरा और नवरात्रि जैसे त्यौहार भी पड रहे हैं. ऐसे में वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों की काफी भीड़ देखी जाती है. अगर आप भी इस नवरात्रि के शुभ अवसर पर मां वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए जाना चाहते हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दे की आईआरसीटीसी की तरफ से आपको एक शानदार टूर पैकेज दिया जा रहा है.

Vande Bharat Train

IRCTC ने वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों को दिया बड़ा तोहफा

इस टूर पैकेज की सबसे खास बात यह है कि इसमें आप वीकेंड की छुट्टियों में भी माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए जा सकते हैं. जब वीकेंड होता है, तो पूरी फैमिली के साथ धार्मिक यात्रा करने के लिए टूर काफी फायदेमंद हो सकते हैं. ऐसे में आज हम आपको इस टूर से जुड़ी हुई सारी डिटेल के बारे में जानकारी देने वाले हैं.

इस टूर को खासकर देश की राजधानी दिल्ली में रहने वाले लोगों को ध्यान में रखकर ही डिजाइन किया गया है. इसकी शुरुआत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस के जरिए होगी, सैलानी वंदे भारत एक्सप्रेस में सुबह 6 बजे वैष्णो देवी के लिए निकलेंगे. दोपहर 2 बजे कटरा पहुंचेंगे और उसके बाद होटल में चेकिंग करेंगे.

यात्रियों को दी जाएगी ये सारी सुविधाएं

इसके बाद सैलानियों को बाणगंगा तक ड्रॉप किया जाएगा, बाणगंगा से सैलानी मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए चढ़ाई शुरू करेंगे और इसके बाद वापिस उन्हें होटल ड्रॉप कर दिया जाएगा. टूर के दूसरे दिन सैलानी होटल में लंच करके वापिस मां वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

आईआरसीटीसी के इस दो दिन और एक रात वाले टूर पैकेज के लिए सैलानियों को वंदे भारत एक्सप्रेस का टिकट, होटल में ठहराव, ब्रेकफास्ट- लंच और डिनर, पिकअप और रेलवे की तरफ से ऑन बोर्ड कैटरिंग की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी. वहीं इस टूर के लिए यात्रियों को 7290 रुपये का किराया देना होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!