दिल्ली से देहरादून और ऋषिकेश जाना होगा आसान, मेरठ एक्सप्रेसवे के 5वें चरण को मिली मंजूरी

नई दिल्ली | देश की राजधानी दिल्ली से उत्तराखंड के देहरादून और ऋषिकेश जाने वालों के लिए खुशखबरी है. ऐसा इसलिए क्योंकि दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi Meerut Expressway) के 5वें चरण का काम अटका हुआ था, लेकिन अब इसे हरी झंडी मिल गई है. ऐसे में काम शुरू कर दिया है. इसके जल्द पूरा होने पर सफर आसान हो जाएगा. इससे रोड पर सफर करने वालों को मेरठ के जाम में फंसने की चिंता से मुक्ति मिल जाएगी.

express way

साल के अंत तक होगा काम पूरा

जानकारी के मुताबिक, इस साल के अंत तक इसका काम पूरा हो जाएगा. ऐसे में दिसंबर के अंत में इसके खुलने की उम्मीद है. मेरठ के मोहिउद्दीन पुर से खरखौदा रोड को दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए बाईपास का निर्माण किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट के 5वें चरण में यह बाईपास बनाया जाना था, लेकिन अभी तक इस पर काम शुरू नहीं हो सका है.

मेरठ के जाम में फंसने की कोई टेंशन नहीं

राजधानी दिल्ली से उत्तराखंड के देहरादून और ऋषिकेश जाने वालों को अब मेरठ के जाम में नहीं फंसना पड़ेगा. बिजनौर से आने वाले वाहन मेरठ के जाम में फंसे बिना दिल्ली आ सकेंगे, जबकि दिल्ली से चलने वाले वाहन मेरठ में प्रवेश किए बिना सीधे हरिद्वार जा सकेंगे. दिल्ली से हरिद्वार जाने में करीब तीन घंटे लगेंगे. इस एक्सप्रेसवे से मेरठ- हरिद्वार की कनेक्टिविटी बेहतर होगी.

कई महीनों तक अटका रहा काम

एनएचएआई ने तकनीकी समस्याओं के कारण पिछले साल अप्रैल में पांचवें चरण का काम रोक दिया था. इसके बाद, करीब 9 महीने तक ये अटका रहा. अब प्रोजेक्ट को मंजूरी देने की बजाय नई समय सीमा तय कर दी गई है. अब दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के पांचवें चरण पर काम किया जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!