कोटक महिंद्रा बैंक के ग्राहकों की बल्ले- बल्ले, अब FD पर मिलेगा ज्यादा ब्याज; यहाँ देखे नई दरे

नई दिल्ली | कोटक महिंद्रा बैंक की तरफ से FD की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी गई है. यदि आप भी कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के ग्राहक है तो आज की यह खबर सुनकर आपको काफी खुशी होने वाली है. कोटक महिंद्रा बैंक की तरफ से 2 करोड रुपए से कम की फिक्स्ड डिपाजिट पर ब्याज दरों में वृद्धि की गई है.

Kotak Mahindra Bank

अब यदि आप इस बैंक में एफडी करवाते हैं, तो आपको 2.75% से लेकर 7.25% की दर तक ब्याज मिलने वाला है. यदि वरिष्ठ नागरिकों की बात की जाए तो उन्हें एफडी करवाने पर 3.25% से 7.75% तक ब्याज मिलेगा. बैंक की तरफ से बढ़ी हुई ब्याज दरें 25 अक्टूबर 2023 से लागू की जा चुकी है. निचे दी गई लिस्ट से आप नई दरे देख सकते है.

कोटक महिंद्रा बैंक की बढ़ी हुई ब्याज दरें

अवधि ब्याज दरें (प्रति वर्ष %)
आम नागरिक वरिष्ठ नागरिक
7 – 14 दिन 2.75 3.25
15 – 30 दिन 3.00 3.50
31 – 45 दिन 3.25 3.75
46 – 90 दिन 3.50 4.00
91 – 120 दिन 4.00 4.50
121 – 179 दिन 4.25 4.75
180 दिन 7.00 7.50
181 दिन से 269 दिन 6.00 6.50
270 दिन 6.00 6.50
271 दिन से 363 दिन 6.00 6.50
364 दिन 6.50 7.00
365 दिन से 389 दिन 7.10 7.60
390 दिन (12 महीने 25 दिन) 7.20 7.70
391 दिन से 23 महीने 7.20 7.70
23 महीने 7.25 7.75
23 महीने 1 दिन से 2 साल 7.20 7.70
2 साल से 3 साल 7.00 7.50
3 साल से 4 साल 6.50 7.00
4 साल से 5 साल 6.25 6.75
5 साल से 10 साल 6.20 6.70

नोट : यह इंटरेस्ट रेट 25 अक्टूबर 2023 से लागू किया जा चुका है.

कई बैंकों ने की FD ब्याज दरों में वृद्धि

इससे पहले आइसीआइसीआई बैंक और बैंक ऑफ़ बड़ौदा की तरफ से भी इंटरेस्ट रेट में वृद्धि कर दी गई थी. यदि आप भी बैंक में FD करवाना चाहते हैं, तो मौजूदा समय आपके लिए एकदम बेहतरीन है. एचडीएफसी बैंक की तरफ से एफडी करवाने पर आम नागरिकों को 3% से लेकर 7.2% तक ब्याज दिया जा रहा है. इसी तरह, यदि आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा में FD करवाते हैं तो आपको 3% से लेकर 7.25% तक ब्याज मिल रहा है. जब भी आरबीआई की तरफ से रेपो रेट में बदलाव किया जाता है तो बैंकों की तरफ से FD की ब्याज दरों में बदलाव कर दिया जाता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!