राशन कार्ड धारकों के लिए Mera Ration App लॉन्च, अब मोबाइल पर मिलेगी सारी जानकारी

नई दिल्ली । देश के राशन कार्ड धारकों के लिए भारत सरकार ने एक मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च की है, जिसका नाम “मेरा राशन” है. इस मोबाइल एप्लीकेशन की सहायता से देश के जरूरतमंद एवं गरीब परिवारों के लोगों को अपने सबसे पास के फेयर प्राइस शॉप के साथ-साथ राशन कार्ड धारको को मिलने वाली सुविधाएं और राशन कार्ड में अपनी स्थिति की सभी डिटेल्स की जानकारियां मिल पाएगी.

Ration Depot

एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध, गूगल प्ले स्टोर से करें डाउनलोड

भारत सरकार ने एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए मेरा राशन मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. देश का प्रत्येक नागरिक इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकता है. आजकल प्रत्येक घर में कम से कम एक मोबाइल फोन तो होता ही है. ऐसे में भारत सरकार का यही प्रयास है कि लोगों के मोबाइल फोन में कुछ ऐसी मोबाइल एप्लीकेशन हो जो उनकी जिंदगी की जरूरतों को पूरा करने में सहायक हो और उन्हें सरकारी स्कीम्स और अन्य जरूरी सूचनाएं व लाभ की जानकारियां प्राप्त हो सके.

वन नेशन वन राशन कार्ड की पहल में नई शुरुआत

भारत सरकार ने मेरा राशन मोबाइल एप्लीकेशन को वन नेशन वन राशन कार्ड पहल की दिशा में एक अगला कदम बढ़ाते हुए लॉन्च किया है. यदि भारत का कोई भी राशन कार्ड धारक अपने घर को बदलते हैं और किसी नई जगह जाकर बस जाते हैं तो वह वहां पर अपने मोबाइल फोन की सहायता से नजदीकी फेयर प्राइस शॉप और वह मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ले सकते हैं. सरकार के डाटा के अनुसार पूरे भारत में 69 करोड लोग नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट एनएफएसए का लाभ उठा रहे हैं.

यह है नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट

नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट का लाभ उठाने वाले राशन कार्ड होल्डर को पब्लिक डिसटीब्यूशन सिस्टम के माध्यम से केवल 1 से लेकर ₹3 प्रति किलोग्राम के हिसाब से अनाज दिया जाता है. भारत के 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की करोड़ों जनता इस योजना का लाभ उठा रही है. अब मेरा राशन ऐप के माध्यम से इन लोगों को और अधिक सुविधा होगी.

हिंदी इंग्लिश के अलावा 14 अन्य भाषाओं में उपलब्ध हो ऐप

अभी शुरुआत में इस मोबाइल एप्लीकेशन में इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषाओं में जानकारियां उपलब्ध करवाई गई हैं. लेकिन शीघ्र ही इस ऐप में 14 प्रमुख भाषाओं को उपलब्ध करवाया जाएगा, जिससे पूरे देश भर के हिस्सों में राशन कार्ड होल्डर इस ऐप का सुविधा पूर्वक लाभ उठा पाए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!