सालाना आठ LPG सिलेंडर पर फिर सब्सिडी देने की तैयारी, पढ़ें प्राकृतिक गैस मंत्रालय कमेटी की सिफारिश

नई दिल्ली | LPG ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. खाना पकाने के लिए स्वच्छ ईंधन के प्रोत्साहन व महिलाओं के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए सरकार फिर से एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी शुरू करने पर विचार कर रही है. पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय की एनर्जी ट्रांजिशन कमेटी की रिपोर्ट में फिर से सालाना 7 से 8 सिलेंडर पर सब्सिडी देने की सिफारिश की गई है.

Gas Cylinder

रिपोर्ट में कहा गया है कि एलपीजी सिलेंडर की कीमत ज्यादा होने से इसका कनेक्शन रखने वाले लगभग 50 प्रतिशत से अधिक घरों में जलावन के रूप में किसी न किसी अन्य संसाधन का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस कमेटी के चेयरमैन पूर्व पेट्रोलियम सचिव व वर्तमान में पीएम मोदी के सलाहकार तरूण कपूर है.

30 करोड़ घरों में एलपीजी कनेक्शन

साल 2016 में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की शुरुआत के बाद देशभर में लगभग 30 करोड़ घरों में एलपीजी कनेक्शन है. इस प्रकार देश के 85% घरों में एलपीजी कनेक्शन तो है लेकिन कीमत ज्यादा होने की वजह से वे खाना पकाने के लिए पूरी तौर पर एलपीजी गैस का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. खाना पकाने के लिए ठोस संसाधनों के प्रयोग से घरों में वायु प्रदुषण फैलने के साथ कार्बन उत्सर्जन में बढ़ोतरी हो रही है और स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है.

सालाना 8 सिलेंडर पर सब्सिडी की सिफारिश

रिपोर्ट के अनुसार, एलपीजी सब्सिडी बंद होने से पहले सालाना 12 सिलेंडर पर सब्सिडी दी जाती थी. उर्जा, पर्यावरण व पानी से जुड़ी परिषद की इंडिया रेजिडेंशियल एनर्जी सर्वे के मुताबिक, देश के आम घरों में खाना पकाने के लिए सालाना 7 से आठ एलपीजी सिलेंडर लगते हैं. सिर्फ 7- 8 सिलेंडर पर सब्सिडी देने से 12 सिलेंडर के मुकाबले सब्सिडी में 15% तक की कमी आएगी.

3 सिलेंडर खपत करने वालों को अधिक सब्सिडी

रिपोर्ट की सिफारिश के मुताबिक, सम्पन्न लोगों के बीच पहले की तरह सब्सिडी छोड़ने की मुहिम फिर से चलाई जा सकती हैं. यह भी सिफारिश की गई है कि जो लोग पूरी साल में सिर्फ तीन सिलेंडर की खपत करेंगे, उन्हें चार से सात सिलेंडर खपत करने वालों के मुकाबले ज्यादा सब्सिडी दी जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!