सस्ता घर खरीदना चाहते हैं तो PNB कर रहा है 13022 घरों की नीलामी, जाने विस्तार से

नई दिल्ली । यदि आप भी इस साल के आखिर में कोई नया घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो पंजाब नेशनल बैंक आपको सस्ता घर खरीदने का मौका दे रहा है. बता दें कि देश का सरकारी बैंक आपको सस्ता घर खरीदने का चांस दे रहा है. पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से मेगा ई ऑक्शन का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए आप 24 दिसंबर को बोली लगा सकते हैं. बता दें कि इसमें 13022 घरों की नीलामी की जा रही है. बैंक ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी.

flat

पंजाब नेशनल बैंक दे रहा है सस्ते में घर खरीदने का मौका

पंजाब नेशनल बैंक ने ट्वीट में लिखा कि पीएनबी सुपर मेगा ई ऑक्शन में आप 24 दिसंबर को हिस्सा ले सकते हैं . इसमें आप रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रॉपर्टी के लिए बोली लगा सकते हैं. इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप ऑफिशियल लिंक https://ibapi.in पर विजिट कर सकते हैं. पंजाब नेशनल बैंक के ई-ऑक्शन में आपको 13022 रेजिडेंशियल प्रापर्टी, 2991 कॉमर्शियल प्रापर्टी, 1498 इंडस्ट्रीयल प्रापर्टी और 103 एग्रीकल्चर प्रापर्टी के लिए बोली लगा सकते हैं.

ऐसे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

बिडर को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए इस लिंक https://www.mstcecommerce.com/auctionhome/ibapi/index.jsp पर क्लिक करना होगा. इस बाद आपको Click Here For Registration पर जाना होगा. इसके बाद में नया पेज ओपन हो जाएगा. पेज ओपन होते ही आपको Register As Buyer बॉक्स पर जाना होगा. यहां पर आपको अपनी मेल आईडी, मोबाइल नंबर और कैप्चा फिल करके रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

बता दे कि बहुत से लोग बैंक से प्रॉपर्टी लेने के लिए लोन का सहारा लेते हैं, लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से वह अपना लोन नहीं चुका पाते.  उन सभी लोगों की जमीन या प्लॉट को बैंक के द्वारा कब्जे में ले लिया जाता है और बैंक द्वारा समय-समय पर इस तरह की प्रॉपर्टी की नीलामी की जाती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!