March Bank Holiday 2023: मार्च में पूरे 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

नई दिल्ली, March Bank Holiday 2023 | फरवरी महीना समाप्त होने की कगार पर है और मार्च शुरू होने में महज दो दिन शेष बचे है. ऐसे में हम आपको बता दें कि अपने बैंक से संबंधित कामकाज को जल्दी निपटा लें क्योंकि मार्च में पूरे 12 दिन बैंक बंद रहेंगे. मार्च महीने में 4 रविवार और दो शनिवार पड़ेंगे जिसके चलते बैंकों में कामकाज बंद रहेगा. इसके अलावा 6 दिन अलग-अलग जगहों पर बैंक बंद रहेंगे. बता दें कि बैंकों के लिए सभी राज्यों में छुट्टियों की लिस्ट एक सी नहीं होती है.

Bank Image

होली और गुड़ी पड़वा समेत कई त्योहारों पर बैंक बंद

मार्च में होली के अलावा गुड़ी पड़वा और रामनवमी जैसे कई त्योहार मनाए जाएंगे. इन त्योहारों पर अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. यहां हम आपको मार्च महीने की बैंक की छुट्टियों के बारे में बता रहे हैं ताकि आप बैंक से जुड़े काम निपटा सकें.

बैंक हॉलिडे लिस्ट

  • 3 मार्च: चापचर कूट आईजोल
  • 5 मार्च: रविवार सभी जगह
  • 7 मार्च: होली, होलिका दहन, धुलेंडी,डोल जात्रा या ओसांग बेलापुर, गुवाहाटी, कानपुर, लखनऊ, जम्मू, हैदराबाद, जयपुर, मुंबई, नागपुर, रांची, पणजी
  • 8 मार्च: धुलेंडी, डोल जात्रा अगरतला, गंगटोक, अहमदाबाद, इम्फाल, पटना, रायपुर, भोपाल, लखनऊ, दिल्ली, चंडीगढ़, भुवनेश्वर, देहरादून, रांची, शिलोंग, श्रीनगर, शिमला
  • 9 मार्च: होली पटना
  • 11 मार्च: दूसरा शनिवार सभी जगह
  • 12 मार्च: रविवार सभी जगह
  • 19 मार्च: रविवार सभी जगह
  • 22 मार्च: गुड़ी पड़वा, उगाड़ी बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना, जम्मू
  • 25 मार्च: चौथा शनिवार सभी जगह
  • 26 मार्च: रविवार सभी जगह
  • 30 मार्च: रामनवमी लखनऊ, भोपाल, चंडीगढ़, हैदराबाद, मुंबई, पटना, अहमदाबाद, बेलापुर, पटना, नागपुर, रांची

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!