नेशनल पेंशन सिस्टम के तहत न्यूनतम गारंटीड रिटर्न देने की योजना, निवेशकों को होगा ज्यादा लाभ

नई दिल्ली | अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में निवेश करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. दरअसल, पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) एक गारंटी वाला पेंशन प्रोग्राम शुरू करने की योजना बना रहा है.

Salary Rupee

इसके प्रोग्राम के तहत न्यूनतम गारंटी रिटर्न योजना (Minimum Assured Return Scheme) लाने की तैयारी है, जिससे देश के करोड़ों निवेशकों को लाभ पहुंचेगा. इसे नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में ही 30 सितंबर तक लांच किया जा सकता है.

30 सितंबर से शुरू हो सकती है योजना

पीएफआरडीए के चेयरपर्सन सुप्रतिम बंधोपाध्याय ने शुक्रवार को कहा कि अभी हम न्यूनतम गारंटी रिटर्न योजना पर काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि PFRDA अपने निवेशकों पर महंगाई और रुपये की वैल्यू में गिरावट से पड़ने वाले असर को समझता है और उसी के मुताबिक रिटर्न देता है. अभी NPS में एक न्यूनतम रिटर्न योजना पर काम चल रहा है, इससे निवेशकों को एक बड़ी राशि मिल सकेगी.

नेशनल पेंशन स्कीम से अब तक कितना रिटर्न

सुप्रतिम बंदोपाध्याय ने बताया कि पिछले 13 सालों में नेशनल पेंशन स्कीम से निवेशकों को सालाना 10.27% से अधिक की दर से रिटर्न दिया गया है. हमारी कोशिश निवेशकों को ऐसा रिटर्न देने की है ताकि उन्हें महंगाई के असर से ज्यादा न जुझना पड़े. इस योजना से देश के करोड़ों लोगों को फायदा पहुंचेगा और नेशनल पेंशन स्कीम में आवेदन करने वालों की संख्या का आंकड़ा तेजी से बढ़ेगा.

इस साल 20 लाख हो जाएंगे सब्सक्राइबर

PFRDA के चेयरपर्सन ने कहा कि पेंशन एसेट्स (परिसंपत्तियों) का साइज 35 लाख करोड़ रुपये है, जिसमें से 22 फीसदी यानि कुल 7.72 लाख करोड़ रुपये NPS के पास और 40 फीसदी हिस्सा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के पास है. उन्होंने बताया कि इस योजना से जुड़ने की अधिकतम आयु का दायरा बढ़ाकर 70 साल किया गया है , जिससे इस साल सब्सक्राइबर्स की संख्या का आंकड़ा 3.41 लाख से बढ़कर 9.76 लाख हो गया है. चालू वित्त वर्ष में यह आंकड़ा बढ़कर 20 लाख तक होने की संभावना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!