केनरा बैंक ने एफडी की ब्याज दरों में की बढ़ोतरी, देखें नई ब्याज दरें

नई दिल्ली, Canara Bank FD Interest Rate | रिजर्व बैंक की रेपो रेट बढ़ाने के बाद अब बैंकों ने सावधि जमा (एफडी) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी शुरू कर दी है. अब आपको केनरा बैंक में 1 साल की FD पर 5.61% सालाना ब्याज मिलेगा. बैंक की नई ब्याज दरें सोमवार यानी 8 अगस्त 2022 से प्रभावी हो गई हैं.

Canara Bank

केनरा बैंक में कितना मिलेगा ब्याज

कार्यकाल नई ब्याज दर (% में)
7 से 45 दिन 2.90

46 से 90 दिन 4.06

91 से 179 दिन 4.11

180 दिन से 1 वर्ष से कम 4.73

1 वर्ष 5.50

1 वर्ष से अधिक – 2 वर्ष से कम 5.55

666 दिन 6.00

2 वर्ष से अधिक – 3 वर्ष से कम 5.60

3 साल से ऊपर 10 साल 5.75

FD कराने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

अपना सारा पैसा एक ही FD में निवेश न करें

अगर आप किसी एक बैंक में FD में 10 लाख रुपये निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो इसके बजाय 1 लाख रुपये की 9 FD और 50,000 रुपये की 2 FD एक से अधिक बैंकों में करें. इसी के साथ अगर आपको बीच में पैसों की जरूरत है तो आप बीच में ही FD तोड़कर अपनी जरूरत के हिसाब से पैसों का इंतजाम कर सकते हैं. आपकी बाकी FD सुरक्षित रहेगी.

कितने साल के लिए करनी है FD

सावधि जमा में निवेश करने से पहले, इसकी अवधि तय करने से पहले सावधानी से सोचना जरूरी है. ऐसा इसलिए क्योंकि अगर निवेशक मैच्योरिटी से पहले रकम निकाल लेते हैं तो उन्हें पेनल्टी देनी होगी. FD को मैच्योरिटी से पहले तोड़ने पर 1 फीसदी तक का जुर्माना लगेगा. यह जमा पर अर्जित कुल ब्याज को कम कर सकता है. इसलिए बिना समझे कार्यकाल चुनना आपको मुश्किल में डाल सकता है. ज्यादा ब्याज के लालच में लॉन्ग टर्म FD से बचना चाहिए.

ब्याज की निकासी

पहले बैंक के पास तिमाही और सालाना आधार पर ब्याज निकालने का विकल्प था, अब कुछ बैंक मासिक निकासी भी कर सकते हैं. आप इसे अपनी जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!