त्योहारी सीजन पर नई दिल्ली से वैष्णोदेवी और वाराणसी के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेनें, हरियाणा के इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

नई दिल्ली | त्योहारी सीजन पर भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों को बड़ी सौगात दी है. रेलयात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़भाड़ से निपटने के लिए रेलवे ने नई दिल्ली से श्री माता वैष्णोदेवी कटरा और वाराणसी के बीच समर स्पेशल ट्रेनें संचालित करने का फैसला लिया है. इसके तहत इन दोनों जगहों के लिए 60 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा.

Railway

नई दिल्ली- श्री माता वैष्णोदेवी कटरा

ट्रेन नंबर 04049 नई दिल्ली- श्री माता वैष्णोदेवी कटरा 16 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार और शनिवार को नई दिल्ली से रात साढ़े 11 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 11 बजकर 25 मिनट पर श्री माता वैष्णोदेवी कटरा रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी.

इसी तरह वापसी में ट्रेन नंबर 04050 श्री माता वैष्णोदेवी कटरा- नई दिल्ली 17 अक्टूबर से 1 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार और रविवार को श्री माता वैष्णोदेवी कटरा रेलवे स्टेशन से शाम साढ़े 6 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर नई दिल्ली पहुंचेगी.

इन स्टेशनों पर रहेगा ठहराव

वातानुकूलित, शयनयान तथा जनरल डिब्बों वाली यह समर स्पेशल ट्रेन बीच रास्ते सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरूक्षेत्र, अम्बाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी तथा उधमपुर (शहीद कैप्टन तुषार महाजन) स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहराव करेगी.

नई दिल्ली – वाराणसी समर स्पेशल

ट्रेन नंबर 04078 नई दिल्ली- वाराणसी आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी 6 नवंबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार, वीरवार और शनिवार को नई दिल्ली से शाम 7 बजकर 20 मिनट पर रवाना होकर अगले दिन सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर वाराणसी रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी.

इसी तरह वापसी में ट्रेन नंबर 04079 वाराणसी- नई दिल्ली आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी 7 नवंबर से 1 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को वाराणसी से शाम 6 बजकर 35 मिनट पर रवाना होकर अगले दिन सुबह 9 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली इस स्पेशल ट्रेन का बीच रास्ते गाजियाबाद, मुरादाबाद, लखनऊ तथा प्रतापगढ़ स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहराव रहेगा.

श्री माता वैष्णो देवी कटरा- वाराणसी- कटरा स्पेशल ट्रेन

ट्रेन नंबर 01654 श्री माता वैष्णो देवी कटरा- वाराणसी स्पेशल ट्रेन 22 अक्टूबर से 26 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से रात 11 बजकर 20 मिनट पर रवाना होकर अगले दिन सुबह 11 बजकर 55 मिनट पर वाराणसी पहुंचेगी.

इसी तरह वापसी में वाराणसी- श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल रेलगाड़ी 24 अक्टूबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को वाराणसी से सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर रवाना होकर अगले दिन सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी.

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

वातानुकूलित, शयनयान तथा जनरल के डिब्बों वाली इस स्पेशल ट्रेन का बीच रास्ते मे उधमपुर (शहीद कैप्टन तुषार महाजन), जम्मू तवी, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, अम्बाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ तथा सुल्तानपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं मे ठहराव रहेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!