हरियाणा में पुलिसकर्मियों को कई बड़ी सौगात, दीक्षांत समारोह में सीएम मनोहर लाल ने की घोषणा

करनाल | हरियाणा पुलिस अकादमी, मधुबन के दीक्षांत समारोह में शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सूबे के पुलिसकर्मियों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की है. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस प्रशिक्षण केंद्र (PTC) कर्मियों को बेसिक- पे 20 प्रतिशत का विशेष भत्ता दिया जाएगा. इसके साथ ही, उन्होंने दीक्षांत समारोह में पास आउट होने वाले सभी पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों को बधाई दी.

cm khattar

सीएम ने की ये घोषणाएं

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घोषणा करते हुए कहा कि सरकार की ओर से पहले ही पुलिस की राशन, डाइट भत्ते में 2.5 गुना की बढ़ोतरी को मंजूरी दी जा चुकी हैं और अब DSP स्तर के अधिकारी को साल में 10 हजार रुपए वर्दी भत्ता दिया जा रहा है. वहीं, कॉन्स्टेबल स्तर के कर्मचारियों का कन्वेंस भत्ता 120 रुपए से बढ़ाकर 720 रुपए जबकि ASI और SI इंस्पेक्टर का कन्वेंस भत्ता 1,000 कर दिया गया है.

पुलिस विभाग को दिए सुझाव

सीएम ने हरियाणा पुलिस विभाग को सुझाव देते हुए कहा कि वर्दी के सम्मान के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए. वर्दी का स्तर बढ़ने के साथ- साथ पुलिस थानों के भी स्टार बढ़ने चाहिए. उन्होंने कहा कि एक से लेकर 7 स्टार तक पुलिस थानों को रेट किया जाना चाहिए. वहीं मुख्यमंत्री ने हर पुलिस लाइन में ई- लाइब्रेरी खोलने की भी घोषणा की.

उन्होंने कहा कि परेड में शामिल हुए 441 सब- इंस्पेक्टर में से 61 बेटियां हैं, जो हमारे लक्ष्य से 15 प्रतिशत के करीब है. पहले हरियाणा पुलिस में महिलाओं की संख्या मात्र 3% थी लेकिन आज ये आंकड़ा बढ़कर 10 प्रतिशत हो गया है. उन्होंने कहा कि एक अकादमी इस पुलिस अकादमी से बाहर समाज की भी है, जहां पुलिस में रोजगार नहीं बल्कि सेवा के उद्देश्य से काम करना होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!