आम आदमी पार्टी के लिए अच्छी खबर, राज्यसभा सांसद संजय सिंह को मिली जमानत

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के लिए देर- सवेर एक अच्छी खबर सामने आई है. शराब घोटाले में खुद पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पार्टी पर भ्रष्टाचार को लेकर कई सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. इन सबके बीच आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है, जोकि पार्टी के लिए काफी राहत भरी खबर होगी.

MLA Sanjay Singh

4 अक्टूबर को किया गया था गिरफ्तार

बता दें कि मनी लांड्रिंग केस में राज्यसभा सांसद संजय सिंह को पिछले साल 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था. वहीं, दिल्ली शराब घोटाले में इसी साल जनवरी में ईडी ने अपनी चार्जशीट में उनका नाम जोड़ा था.

संजय सिंह पर ये है आरोप

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की चार्जशीट में संजय सिंह पर 82 लाख रुपए का चंदा लेने का जिक्र है. वहीं, आज जमानत के लिए हुई सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जमानत की शर्तें ट्रायल कोर्ट तय करेगी. कोर्ट ने ईडी से सवाल किया कि क्या संजय सिंह को और ज्यादा दिन जेल में रखने की जरूरत है. वे 6 महीने तक जेल में रहे. इस पर ईडी ने कोई ऐतराज नहीं जताया और सुप्रीम कोर्ट ने संजय सिंह को जमानत देने का फैसला सुनाया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!