Haryana Tourist Places: घुमने की जगह, हरियाणा के पर्यटन स्थल [2022]

चंडीगढ़, Haryana Tourist Places | आप सब में से बहुत लोग घूमने का शौक रखते होंगे और अक्सर खोजते होंगे कि वह अपनी छुट्टियों को किस जगह पर जाकर व्यतीत करें, तो आज हम आपको ऐसे Haryana Tourist Places के बारे में जानकारी प्रदान देने वाले है जहां के पर्यटन स्थल आपका मन मोह लेंगे. हम बात कर रहे है हरियाणा के पर्यटन स्थल के बारे मे, जो पर्यटन की दृष्टि से काफी समृद्ध और फेमस है. साथ ही, इन जगह पर आराम से पहुंचा भी जा सकता है.

haryana tourist places

Haryana Tourist Places in Hindi

हरियाणा राज्य ऐतिहासिक काल से ही अपनी सांस्कृतिक विरासत के लिए चर्चा में रहा है और हरियाणा में आपको कई मनमोहक नजारे व स्थान देखने के लिए मिलेंगे. आज के इस लेख में हम आपको हरियाणा के पर्यटन स्थल के बारे में जानकारी देंगे.

फरीदाबाद- Faridabad Tourist Places

हरियाणा राज्य का सबसे बड़ा शहर फरीदाबाद है जो कि इस राज्य का सबसे बड़ा औद्योगिक केंद्र भी है. फरीदाबाद जिला दो डिवीजन में बंटा हुआ है, पहला डिवीजन फरीदाबाद और दूसरा डिवीजन बल्लभगढ़ है. यह राज्य दिल्ली से लगभग 56 किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ है.

इस शहर की जितनी बात की जाए उतनी कम है क्योंकि इसे 24 मई 2016 को स्मार्ट सिटी मिशन की दूसरी लिस्ट में शामिल किया गया था. फरीदाबाद में घूमने के लिए बहुत ही खास जगह मौजूद है, जो इस प्रकार है:

  • बाबा फरीद की कब्र
  • कैम्प धौज झील
  • शिर्डी साईं बाबा मंदिर
  • राजा नाहर सिंह पैलेस
  • सूरजकुंड
  • फरीदाबाद का इस्कॉन मंदिर
  • अरावली गोल्फ कोर्स
  • पारसन मंदिर
  • सीआईटीएम झील
  • क्रॉउन इंटीरियर मॉल
  • बड़खल झील

चंडीगढ़- Chandigarh Tourist Places

जैसा कि हम सभी जानते है कि हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ है. साथ ही, पंजाब की राजधानी भी चंडीगढ़ ही है. यह शहर भारत का पहला ऐसा नियोजित शहर है जिसे पंडित जवाहरलाल नेहरू ने “सपनों का शहर” कहा था.

यह शहर हिमालय की शिवालिक श्रेणी की तलहटी में बसा हुआ है और यहां का मौसम साल भर अनुकूल रहता है. अगर आप हरियाणा जाने का विचार बना रहे है तो चंडीगढ़ जाना आपके लिए बहुत ही खास व मजेदार अनुभव होगा क्योंकि यहां पर घूमने योग्य काफी प्रमुख स्थल है. जो इस प्रकार है:

  • रॉक गार्डन
  • जाकिर हुसैन रोज गार्डन
  • सुखना झील
  • चंडीगढ़ का इस्कॉन मंदिर
  • फतेह बुर्ज
  • पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम
  • संग्रहालय और आर्ट गैलरी
  • पिंजौर गार्डन
  • छतबीर चिड़ियाघर

चंडीगढ़ शहर की यात्रा आप बहुत ही आराम से कर पाएंगे क्योंकि इस शहर की  सभी सड़कें प्रमुख शहर को जोडती है. आप ट्रेन या हवाई जहाज से भी अपनी सुविधा अनुसार चंडीगढ़ के लिए यात्रा कर सकते है.

गुरुग्राम- Gurugram Tourist Places

हरियाणा का गुरुग्राम भी राज्य पर्यटन का मुख्य स्थल है. यह भारत की राजधानी नई दिल्ली के समीप ही बसा हुआ है. पहले इस शहर को “गुड़गांव” के नाम से जाना जाता था लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर गुरुग्राम कर दिया गया.

यह भारत के सबसे विकसित शहरो में शामिल है इसलिए इसे “सैटेलाइट सिटी” के नाम से भी जानते है. अगर आप हरियाणा के पर्यटन स्थल में जाने का विचार कर रहे है तो आपको गुरुग्राम जिले की इन खास जगहों पर भी जरूर जाना चाहिए.

  • लाल हवेली महाराणा प्रताप स्वर्ण जयंती पार्क
  • दमदमा झील
  • अप्पू घर
  • सुल्तानपुर पक्षी विहार
  • फन एंड फूड विलेज
  • शीतला माता मंदिर
  • लोहागढ़ फार्म्स
  • हेरिटेज ट्रांसपोर्ट म्यूजियम
  • किंगडम ऑफ ड्रीम्स
  • एंबिएंस मॉल

कुरुक्षेत्र- Kurukshetra Tourist Places

कुरुक्षेत्र महाभारत काल से ही विख्यात है. यहां पर कौरव और पांडवों का युद्ध हुआ था जिसे महाभारत युद्ध के नाम से जानते है. महाभारत का युद्ध धर्म की स्थापना के लिए लड़ा गया जिसमें भगवान श्री कृष्ण ने पांडवों का साथ दिया था. वर्तमान समय में भी कुरुक्षेत्र पावन भूमि के नाम से मशहूर है और सभी कुरुक्षेत्र के इतिहास को जानने के इच्छुक रहते है. अगर आप भी उन लोगो मे से एक है जो प्राचीन काल को जानने मे इच्छुक है तो कुरुक्षेत्र आपकी यात्रा के लिए बिलकुल सही जगह है. कुरुक्षेत्र में घूमने की कुछ खास जगह है:

  • भीष्म कुंड
  • स्थानेश्वर महादेव मंदिर
  • ब्रह्म सरोवर झील
  • ज्योतिसर
  • शेख चिल्ली का मकबरा
  • राजा हर्ष का टीला
  • भद्रकाली मंदिर
  • पैनोरमा और विज्ञान केंद्र
  • श्री कृष्ण संग्रहालय
  • सरस्वती वाइल्ड लाइफ सेंचुरी
  • चिल्ला चिल्ला वाइल्ड लाइफ सेंचुरी
  • श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर
  • राजा कर्ण का किला

पानीपत- Panipat Tourist Places

पानीपत राज्य यमुना नदी के पास बसा हुआ एक पुराना शहर है जो ऐतिहासिक दृष्टिकोण से काफी लोकप्रिय है. यहां की कला, संस्कृति और सभ्यता पूरे विश्व में विख्यात है. इस शहर में आपको एक से बढ़कर एक प्रतिभाशाली कलाकार मिल जाएंगे जो बहुत ही खास वस्तुओं का निर्माण करते है. पानीपत मे आप बहुत ही आराम से सड़क मार्ग, वायु मार्ग व ट्रेन द्वारा पहुँच सकते है. पर्यटन के दृष्टिकोण से इस शहर में बहुत सारे प्राचीन खंड, मंदिर और ऐतिहासिक स्थल मौजूद है जो निम्न प्रकार है:

  • बू अली शाह कलंदर दरगाह
  • काबुली बाग मस्जिद
  • देवी मंदिर
  • काला अंब
  • सलारगंज गेट
  • पानीपत संग्रहालय हरियाणा
  • इब्राहिम लोदी की कब्र
  • श्री राम शरणम् पानीपत मंदिर

अंबाला- Ambala Tourist Places

हरियाणा राज्य का अंबाला शहर घूमने और मनोरंजन के लिए काफी अच्छा है. इस शहर में आपको संस्कृति, कपड़े, भोजन व यात्रा सभी प्रकार की मनोरंजन की चीजें प्राप्त हो जाती है. यह हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ से 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. साथ ही, यहाँ सेना की छावनी भी है. वर्तमान समय मे यह अपने वैज्ञानिक उपकरणों और मिक्सी उद्योग के लिए प्रशिद्ध है. अंबाला शहर में घूमने योग्य प्रमुख स्थल इस प्रकार है:

  • बाओली साहिब गुरुद्वारा
  • रानी का तालाब
  • जैन मंदिर
  • होली रेडीमर चर्च
  • हनुमान मंदिर
  • गुरुद्वारा मंजी साहिब
  • आनंदपुर साहिब
  • शीशगंज गुरुद्वारा

हिसार- Hisar Tourist Places

हरियाणा के हिसार शहर को “स्टील सिटी” नाम से जाना जाता है. यह शहर इतिहास के साथ आधुनिक परंपरा से भी जुड़ा हुआ है. हिसार मे हड़प्पा सभ्यता से जुड़े हुए अनेक अवशेष और निशान भी प्राप्त हुए है. इस दृष्टिकोण से भी यह अलग महत्व रखता है. हिसार को इस्पात का शहर भी कहा जाता है क्योकि यह लोहे का उत्पादक है. हिसार पर्यटन के अनुसार बहुत ही सुन्दर और आकर्षक केंद्र है. यहाँ पर सम्राट अशोक के समय का स्तंभ भी मौजूद है. बात की जाए हिसार में घूमने योग्य जगह की तो वह निम्न प्रकार है:

  • आशी गढ़ का किला
  • अग्रोहा धाम
  • लोहारी राघो
  • बरसी गेट
  • दरगाह चार कुतुब
  • फिरोज़ शाह पैलेस
  • राखीगढ़ी
  • सेंट थॉमस चर्च
  • देवी भवन मंदिर
  • टाउन पार्क
  • गुजारी महल
  • पृथ्वीराज का किला

करनाल- Karnal Tourist Places

हरियाणा के पूर्वी भाग में करनाल जिला बसा हुआ है. यह रोहतक मंडल के अंदर आता है. करनाल शहर महाभारत के प्रसिद्ध पात्र दानवीर कर्ण द्वारा स्थापित किया गया था. इस शहर में जाकर आप अनेक पर्यटन स्थलों का आनंद ले सकते है. इस शहर की यात्रा सड़क मार्ग हवाई मार्ग या फिर ट्रेन द्वारा भी आराम से कर सकते है.

  • कर्ण झील
  • कलंदर शाह का मकबरा
  • दुर्गा भवानी मंदिर
  • करनाल छावनी
  • अटल पार्क
  • सीता माई मंदिर
  • तरवाडी
  • कुंजपुरा
  • बास्थली
  • बरसालू
  • स्थल बाबर की मस्जिद

पिंजौर- Pinjore Tourist Places

हरियाणा का पिंजौर शहर भी एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है. यह मुख्य राजधानी चंडीगढ़ से केवल 22 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां आने वाले सैलानियों को यहां की प्राचीन संरचना, मुगल गार्डन व फव्वारे अपनी ओर आकर्षित करते है, जहां पर आप मुगलकालीन समय की उत्कृष्ट कला को देख सकते है.

  • मुगल गार्डन
  • शीश महल और रंग महल
  • भीमा देवी मंदिर
  • पांडव गुफा

पंचकूला- Panchkula Tourist Places

पंचकूला शहर अपने हरे-भरे वातावरण के लिए जाना जाता है. यहां पर पहाड़ी श्रृंखलाएं भी मौजूद है जो आने वाले सैलानियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती है. यहां पर पांच नहर उपस्थित है जिस कारण इसे पंचकूला नाम से जाना जाता है. अगर आप भी हरियाणा शहर जाने का विचार कर रहे है तो आपको पंचकूला में उपस्थित मुख्य पर्यटन स्थलों पर जरूर जाना चाहिए, जो इस प्रकार है.

  • मनसा देवी मंदिर
  • कैक्टस गार्डन
  • गुरुद्वारा नंदा साहिब
  • मनसा देवी मंदिर
  • मोहाली स्टेडियम

मोरनी हिल्स- Morni Hills Tourist Places

चंडीगढ़ के नजदीक ही मोरनी हिल्स हिल स्टेशन बसा हुआ है. यह 1200 मीटर की ऊंचाई पर हरे-भरे वातावरण से भरपूर है. यह हरियाणा राज्य का एकमात्र हिल स्टेशन है इसलिए आसपास के शहरों के पर्यटक अपने वीकेंड के समय यहां मौज मस्ती और सुकून के पल व्यतीत करने आते है. यहां पर आप प्राकृतिक नजारों के साथ एडवेंचर गतिविधियों का आनंद भी ले सकते है. इस जगह का मौसम साल भर खुशनुमा बना रहता है. यहां पर घूमने योग्य प्रमुख स्थल इस प्रकार है:

  • टिक्कर ताल
  • गुरुद्वारा नाडा साहिब
  • एडवेंचर पार्क
  • मोरनी किला
  • ठाकुरद्वारा मंदिर
  • वर्ल्ड हर्बल फॉरेस्ट
  • करोह पिक

सोनीपत- Sonipat Tourist Places

सोनीपत शहर हजारों साल पहले बसाया गया सबसे अधिक पुराना शहर है. जिसे पांच पंदोनी ने मिलकर स्थापित किया था. यह शहर महाभारत काल के समय से पहले स्थापित हो चुका था. आप इस बात से अंदाजा लगा सकते है कि यह कितना पुराना शहर है. यह शहर मुख्य राजधानी दिल्ली से लगभग 44 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां आप सड़क मार्ग ट्रेन द्वारा हवाई मार्ग के जरिए आसानी से पहुंच सकते हैं, जहां पर घूमने योग्य मुख्य जगह निम्न है:

  • ख्वाजा खिज्र की कब्र
  • अब्दुल्लाह नसीरुद्दीन मस्जिद
  • बाबा धाम मंदिर
  • प्राचीन महाकाली मंदिर
  • मामा भांजा मकबरा
  • पीर जमाल की मजार
  • एटलस मंदिर
  • देवी लाल पार्क
  • स्वर्ण हुडा पार्क

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!