बड़ी अपडेट: हरियाणा सरकार ने 27 दिसंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया

पंचकुला | सभी जगह अलग अलग नगर निगमों, नगर परिषदों और नगरपालिकाओं के आम चुनाव के संबंध में यह निर्णय लिया गया है कि हरियाणा सरकार के के सभी दफ्तरों, बोर्डों व निगमों और साथ ही साथ में शैक्षणिक संस्थानों में विभिन्न पदों पर आसीन होकर काम कर रहे कर्मचारी अपने मताधिकार का उपयोग सही तरीके से कर सकें. यही मुख्य वजह है कि हरियाणा सरकार ने आने वाली 27 दिसंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है.

ऐसे में ,हरियाणा सरकार ने प्रदेश में अलग अलग नगर निगमों, नगर परिषदों व नगरपालिकाओं के आम चुनाव के नजदीक आते ही अपना फ़ैसला सुनाते हुए आने वाली 27 दिसंबर, 2020 को ‘सार्वजनिक अवकाश’ घोषित कर दिया है. हरियाणा सरकार के द्वारा ऐसा इसलिए हर दफा किया जाता है क्योंकि कार्यालयों, बोर्डों व निगमों और साथ ही साथ में शैक्षणिक संस्थानों में अपनी सेवाएं दे रहे कर्मचारी भी अपने मताधिकार का सही ढंग से उपयोग कर सकें.

Eelection Result Counting

हरियाणा के सरकारी व निजी दोनों ही प्रतिष्ठानों में रहेगा अवकाश

इसके अतिरिक्त, हरियाणा में स्थित सभी कारखानों, दुकानों और निजी प्रतिष्ठानों (Private foundation) में काम कर रहे कर्मचारी जो ऊपर दिए गए समुदायों में मतदाता के रूप में रजिस्टर्ड हैं, उन सभी लोगों के लिए भी आने वाली 27 दिसंबर, 2020 को सार्वजनिक अवकाश ही रहेगा जिससे वे सभी लोग भी अपने मताधिकार का आने वाले चुनाव में सही से प्रयोग कर सकें. सामान्य प्रशासन विभाग के विद्वान ने संवाददााओं संग जानकारी सांझा करते हुए बताया है कि इस विषय में एक अधिसूचना (Notification) भी जारी कर दी गई है.

हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग यानी Election commission of Haryana की ओर से विभिन्न स्तरों पर आयोजित हो रहे है चुनाव 

सम्पूर्ण रूप से जानकारी सांझा करते हुए उनके द्वारा यह भी बताया गया है कि हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग ( Election commission of Haryana) की ओर से 27 दिसबंर 2020 को हरियाणा के नगर निगम अम्बाला, पंचकूला व सोनीपत के लगभग सभी वार्डों के सदस्यों ( Members) और महापौर (Mayor) और नगर परिषद (Nagar Parishad) रेवाड़ी, नगरपालिका कमेटी (Municipal Committtee ) सांपला (रोहतक), धारूहेड़ा (रेवाड़ी) और उकलाना (हिसार) के अध्यक्ष (Director) तथा सभी वार्डों के सदस्यों के चुनाव भी आयोजित करवाए जा सकते हैं.

जानें विभिन्न नगरपालिका व नगर परिषद के नाम, जहां जल्द देखने को मिल सकता है चुनावी माहौल  

ऐसे में ऊपर दिए गए सभी सदस्यों के अतिरिक्त, करनाल के नजदीक इंद्री नगरपालिका कमेटी के वार्ड नंबर 7 (Municipal Committtee Indri ) , फतेहाबाद के साथ भूना नगरपालिका कमेटी के वार्ड नंबर 13, कैथल के पास राजौंद की नगरपालिका कमेटी के वार्ड नंबर 12, नगर परिषद फतेहाबाद के वार्ड नंबर 14 और नगर परिषद ( Nagar Parishad Sirsa) सिरसा के वार्ड नंबर 29 के उपचुनाव भी 27 दिसंबर 2020 को ही आयोजित करवाए जा सकते हैं. इसलिए देश के आने वाले बेहतर भविष्य के हित लिए सभी लोगो से अपील की गई है कि वे सभी वोट देने के लिए जरूर वोटिंग स्थल तक पहुंचे और यही प्रमुख कारण है कि हरियाणा सरकार द्वारा 27 दिसंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!