ब्रेकिंग न्यूज़: स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज रोहतक पीजीआई रेफर

पंचकूला । हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज कुछ दिनों पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. अब उनकी हालत में सुधार आया है. उनकी दूसरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आ गई है. इस रिपोर्ट के अनुसार अब उनकी स्थिति पहले से काफी बेहतर है, लेकिन उनके फेफड़ों में अभी भी संक्रमण है.

इसलिए उन्हें अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल से रोहतक पीजीआई में रेफर कर दिया गया है. साथ ही हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की रिकवरी रेट भी तेजी से बढ़ रही है. अब रिकवरी रेट 94.82 प्रतिशत हो गई है.

Anil Vij

रोहतक PGI में किया रेफर

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का दूसरा सीटी स्कैन और कोरोना टेस्ट किया गया है. डॉक्टरों ने अनिल विज को रोहतक पीजीआई में रेफर करने की सलाह दी थी. अपनी रिपोर्ट को देखते हुए उन्होंने यह सलाह मान ली है. 5 दिसंबर को अनिल विज की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसलिए उन्हें अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल में एडमिट करवाया गया था.

अनिल विज ने ली थी कोरोना वैक्सीन की डोज

अनिल विज पानीपत के एक विधायक के संपर्क में आने की वजह से कोरोना संक्रमित हो गए थे. उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी थी. आपको बता दें कि इससे कुछ दिनों पहले ही अनिल विज ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया था. उन्होंने खुद को कोरोना वैक्सीन टेस्ट के वालंटियर के रूप में प्रस्तुत किया था. कोरोना वैक्सीन की पहली डोज के 28 दिनों बाद उन्हें दूसरी डोज दी जानी थी. लेकिन इससे पहले ही वह कोरोना संक्रमित हो गए.

नए संक्रमितों की संख्या कम, रिकवरी रेट बढा

दूसरी ओर हरियाणा में कोरोना से संबंधित एक राहत की खबर है. अब हरियाणा में कोरोना संक्रमण से रिकवरी रेट बढ़ गया है. राज्य में चरखी दादरी, नूंह, कैथल, फतेहाबाद, पानीपत में 10 से भी कम कोरोना मरीज पाए जा रहे हैं, जबकि फरीदाबाद और गुरुग्राम को छोड़कर हरियाणा के सभी जिलों में प्रतिदिन 100 से कम ही कोरोना मरीज पाए जा रहे हैं. संक्रमितों की संख्या कम हो रही है और रिकवरी रेट 94.82% तक पहुंच गई है.

जानिए क्या कहते हैं कोरोना के आंकड़े

पूरे हरियाणा में पिछले 24 घंटों में 1008 नए कोरोना संक्रमित पाए गए जबकि 1365 कोरोना मरीज़ ठीक होकर अपने घर लौट गए. लेकिन इस दौरान 11 लोगों की कोरोना से मौत भी हो गई. वर्तमान में राज्य में 2,67,713 लोग स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में है. अब तक 2,51,402 कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं.

जिनमें से 2,38,374 मरीज कोरोना से ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक कोरोना मरीज गुरुग्राम में 276 पाए गए. उसके बाद फरीदाबाद में 182 पाए गए हैं. सोनीपत, फरीदाबाद में दो-दो और हिसार में 3 एवं गुरुग्राम, फतेहाबाद, यमुनानगर और अंबाला में एक-एक कोरोना मरीज की मृत्यु हो गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!