पानीपत के समालखा विधानसभा क्षेत्र पर सौगातों की बारिश, सीएम खट्टर ने कई बड़ी घोषणाएं की

पानीपत | हरियाणा के सीएम मनोहर लाल रविवार को पानीपत दौरे पर थे, जहां उन्होंने समालखा में आयोजित जन आशीर्वाद रैली में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान उन्होंने गरीब परिवारों की लड़कियों को मुफ्त कालेज शिक्षा का लाभ देने सहित कई अन्य बड़ी घोषणाएं की. मुख्यमंत्री ने समालखा नगरपालिका को अपग्रेड कर नगर परिषद का दर्जा दिया.

CM

100 बेड का होगा अस्पताल

मुख्यमंत्री ने जन आशीर्वाद रैली को संबोधित करते हुए समालखा विधानसभा क्षेत्र के लिए कई बड़ी घोषणाएं की. उन्होंने कहा कि समालखा के 50 बेड की CHC को अपग्रेड कर 100 बेड का हॉस्पिटल बनाया जाएगा. अस्पताल से सब- डिविजनल कार्यालय तक सीधी सड़क बनाई जाएगी. समालखा- नरायणा रेलवे फाटक पर अंडरपास का निर्माण किया जाएगा. समालखा बस स्टैंड के पास भी अंडरपास निर्माण की घोषणा की गई है. करंहस से पट्टी कल्याणा तक नई सड़क बनेगी. चुलकाना धाम के सौंदर्यीकरण के लिए 2 करोड़ की धनराशि दी जाएगी.

बापौली में सब्जी मंडी और बस स्टैंड बनाने की घोषणा

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि बापौली गांव में सब्जी मंडी बनाई जाएगी, जिसपर 1 करोड़ 25 लाख रूपए खर्च होंगे. वहीं, ग्राम पंचायत जमीन देती है तो बापौली में बस स्टैंड का निर्माण भी किया जाएगा. PWD की सड़कों के लिए 25 करोड़ रूपए और मार्केटिंग बोर्ड की सड़कों के लिए साढ़े 8 करोड़ रूपए मंजूर किए गए हैं. रविदास और कश्यप समाज के भवनों के लिए 11- 11 लाख रूपए का अनुदान भी मुख्यमंत्री ने दिया है.

बड़े शहरों की तर्ज पर बसेगा समालखा

मुख्यमंत्री ने कहा कि समालखा में HSIIDC के 100- 500 एकड़ तक का सेक्टर विकसित किया जाएगा. इस सेक्टर को शहरों की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि नई दिल्ली के सराय काले खां से पानीपत तक RRTS प्रोजेक्ट का पैसा हमारी सरकार डिपोजिट कर चुकी हैं और जल्द ही इसका टेंडर होकर काम शुरू होगा. एक महीने में भापरा गांव का स्टेडियम खेल विभाग को हैंडओवर कर दिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!