किसान आंदोलन के कारण उद्योगों को भारी नुकसान, बंद हो सकते है कई बड़े उद्योग

पानीपत। किसान आंदोलन के चलते उद्योगो मे  घबराहट देखने को मिल रही है. पिछले 2 दिनों से न तो माल आ रहा है ना ही माल जा रहा है. जो कंटेनर आने थे,वे जयपुर में ही रोक दिए गए हैं. माल गाड़ियों को भी सुरक्षा की दृष्टि से नहीं चलाया जा रहा है. उद्योगपतियों का कहना है कि आंदोलन जल्द ही समाप्त होना चाहिए.

अगर यह आंदोलन लंबा खींचा, तो किसानों से अधिक नुकसान उद्योगों को उठाना पड़ेगा. सोनीपत आईसीडी दिल्ली आईसीडी पर कंटेनर की आवाजाही नहीं हो रही है. पानीपत से ही टेक्सटाइल का निर्यात होता है. बता दे कि निर्यात के आर्डर टाइम बाउंड होते हैं. आंदोलन के चलते मालो के आने जाने में देरी हो रही है.

Udyog

पहले नुकसान की भरपाई नहीं हो पाई, अब और होगा नुकसान

कोरोना की वजह से पहले ही उद्योगपतियों को बहुत नुकसान उठाना पड़ा है. उनका काम अच्छे से शुरू नहीं हो पाया है. अगर अब इसी तरह के ब्रेक लगेंगे तो उद्योगों को बहुत नुकसान झेलना पड़ सकता है. रोटर स्पिनरस एसोसिएशन के प्रधान सरदार प्रीतम सचदेवा का कहना है कि पंजाब में कंटेनर की आवाजाही पर रोक से करोड़ों रुपए का नुकसान वहां के निर्यातको को हुआ है. 100% एक्सपोर्ट बंद है. हरियाणा में 2 दिनों से माल की आवाजाही प्रभावित हुई है. आंदोलन ज्यादा लंबा नहीं खींचना चाहिए, जल्द ही इसका हल निकाला जाना चाहिए.अन्यथा, सभी उद्योगों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा.

 अन्य उद्योगपतियों द्वारा इस मामले में दी गई,अपनी राय

ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया एसोसिएशन के पूर्व महासचिव राजीव अग्रवाल ने बताया कि उनके यहां भी 2 दिनों से मालो  की आवाजाही प्रभावित हुई है. ट्रांसपोर्टरों ने माल भाड़ा बढ़ा दिया. 4000 से ₹5000 गाड़ी का किराया बढ़ाया गया है. उद्यमी धनराज बंसल द्वारा बताया गया कि काम समुचित चल रहा.लेकिन माल की आवाजाही प्रभावित हुई है. जल्दी ही किसान आंदोलन लेकर समझौता हो जाना चाहिए.

हैंडलूम कारोबारी जोगेंद्र नरूला ने बताया कि आंदोलन के कारण दिसावरी ग्राहकी प्रभावित हुई है. अन्य प्रदेशों से आने वाले व्यापारी दिल्ली से ही माल वापस लेकर लौट रहे हैं. जिसके चलते पिछले दो-तीन दिन में बाजार से  ग्राहकी नदारद है. इन दिनों मिंक व पोलर कंबल का सीजन चल रहा है. रोजाना सैकड़ों गाड़िया लोड हो रही थी. लेकिन पिछले दो दिनों से सब कुछ बंद है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!