दुबई वालों का जीजा बनेगा हरियाणा का छोरा, हरियाणवी बोली बनी शादी की वजह

पानीपत | जिस हरियाणवी बोली को बोलने में लोग अहसज महसूस करते हैं, उनके मन में संदेह बना रहता है कि लोग उन्हें ग्वार समझेंगे और उन्हें हीन भावना की दृष्टि से देखा जाएगा लेकिन यही हरियाणवी बोली हरियाणा के एक शख्स के लिए वरदान साबित हो गई है और जल्द ही वो दुबई की एक डाक्टर के साथ अपना वैवाहिक जीवन शुरू करने वाले हैं. जिस हरियाणवी बोली को लोगों ने दुत्कारा है,उसी बोली की दुबई की डाक्टर फैन हो गई और हरियाणा के इस शख्स को अपना दिल दे बैठी.

chirag kharg

हम यहां बात कर रहे हैं पानीपत जिले के गांव नारा निवासी साहित्यकार, गायक और लेखक चिराग खरब उर्फ सीके नारा,जो दुबई की डाक्टर तनू के साथ जल्द ही विवाह सूत्र में बंधेंगे. उनकी हाल ही में तनू के साथ गुरुग्राम में सगाई हुई है. चिराग खरब उर्फ सीके नारा,जोकि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी शायरी की बदौलत प्रसिद्धि प्राप्त कर चुके हैं. उनकी शायरी वाली वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड होते ही उनके चाहने वाले लाखों प्रशंसक न केवल वीडियो को पसंद करते हैं बल्कि उस पर डबिंग कर अपनी वीडियो भी बनाते हैं.

चिराग की शायरी की वीडियो की प्रसिद्धि का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि मशहूर बॉलीवुड सिंगर बी. पराक भी डबिंग कर इन शायरियो पर खुद वीडियो बना चुके हैं. ऐसा नहीं है कि उनके चाहने वाले लाखों फॉलोअर्स फर्जी हों, इनमें ज्यादातर अकाउंट इंस्टाग्राम पर वैरिफाइड है. चिराग बताते हैं कि स्टूडेंट लाइफ से ही उन्हें शायरी करने का बहुत शौक था.

स्टूडेंट लाइफ की एक घटना का जिक्र करते हुए सीके नारा ने बताया कि एक बार स्कूल के किसी सांस्कृतिक कार्यक्रम में उन्होंने हरियाणवी बोली में अपनी प्रस्तुति दी लेकिन टीचरों ने उन्हें टोकते हुए इस बोली को छोड़ने एवं पंजाबी और हिंदी में गाने के बारे में कहा था. तभी से उन्होंने मन में ठान लिया था कि हरियाणवी बोली को देश- विदेश में फेमस करने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे और किसी की बात सुनकर अपनी बोली से मुंह नहीं मोड़ेगें. उन्होंने कहा कि आज उन्हें अपने इस फैसले पर गर्व महसूस हो रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!