पानीपत में लाखों रुपए आया बिजली बिल, तो परेशान उपभोक्ताओं ने किया अनोखा विरोध- प्रदर्शन

पानीपत | विरोध के नाम पर हमें नित नए अनोखे प्रदर्शन देखने को मिलते हैं लेकिन हरियाणा के पानीपत जिले में बिजली बिल के लाखों रुपए आने से परेशान एक व्यक्ति ने असलियत में ऐसा अनोखा प्रदर्शन किया है. 7 लाख 79 हजार रुपए बिजली बिल आने से दुःखी होकर व्यक्ति गोहाना रोड़ स्थित बिजली निगम कार्यालय पहुंच गया और यहां पेड़ से भैंस बांधकर उसके आगे बीन और ढोल बजाना शुरू कर दिया.

Bijli Bill Panipat

एक तरफ जहां बिजली विभाग द्वारा खुला दरबार लगाकर बिजली समस्याओं से पीड़ित उपभोक्ताओं की फरियाद सुनने का काम कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर इस उपभोक्ता का कहना है कि बिजली निगम कार्यालय में उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. ऐसे में वो मजबूर होकर निगम में भैंस के आगे बीन बजा रहा है.

अनोखे अंदाज में जताया विरोध

वहीं, एक अन्य महिला भी बिजली समस्या से परेशान दिखी और अनोखे अंदाज में विरोध जताने बिजली निगम कार्यालय पहुंच गई. महिला उपभोक्ता के हाथ में एक बैनर नजर आया, जिसपर लिखा था कि ‘बिजली निगम का कोटि- कोटि धन्यवाद’. महिला ने बैनर में नीचे लिखवाया था कि बिजली निगम ने इतना बिल भेज दिया है जिसे मेहनत की कमाई से भरना असंभव होगा और इसके लिए उन्हें अब अपनी किडनी बेचनी पड़ सकती है.

लाखों में भेज रहा बिजली बिल 

बिजली बिल से परेशान महिला बाला देवी ने बताया कि बिजली निगम बिना रीडिंग लगातार लाखों रुपए बिजली बिल भेज रहा है. निगम कार्यालय के चक्कर लगा कर थक चुकी है लेकिन कही कोई सुनवाई नहीं हो रही है तो ऐसे में बिजली बिल भरने के लिए किडनी बेचने के अलावा उनके पास कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा है. वहीं इन मामलों को लेकर बिजली निगम कार्यालय के अधिकारी भी गोलमाल जवाब देते नजर आए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!