पालतू कुत्ते की मौत पर परिवार वालों ने करवाया हवन और सत्रहवी का भोज

पानीपत । हरियाणा के पानीपत जिले के गांव बेबल से एक ऐसी कहानी सामने आई है जिसको सुनकर आप हैरान हो जाओगे. आपने अक्सर इंसान और कुत्तों के प्रेम के कई उदाहरण सुने होंगे. ऐसा ही एक मामला महाबीर सिंह के परिवार मे भी देखने को मिला . उनके पालतू कुत्ते शेरू की मौत के बाद रविवार को उसकी सत्रहवी का भोज आयोजित किया गया, इस दौरान हवन और पूजन की रस्म भी अदा की गई.

news 34

इस परिवार ने इंसान और कुत्तों के प्रेम की अनूठी मिसाल पेश की

पानीपत के इस परिवार ने इंसान और कुत्ते के प्रेम की अनूठी मिसाल पेश की है. उनके 15 वर्षीय पालतू कुत्ते शेरू की मौत हो गई थी. उसके बाद उन्होंने घर में शांति हवन करवाया, साथ ही दोबारा उनके घर में आने के लिए पूजा-अर्चना करवाई. उन्होंने शेरू की सत्रहवी मनाते हुए लोगों को हलवा पूरी का भोजन करवाया. इस हवन, पूजा और भोज में उन्होंने परिवार के साथ-साथ रिश्तेदार और पड़ोसियों को भी शामिल किया .

सभी ने शेरू की वफादारी के बारे में बताया. सभी ने शेरु की फोटो पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि भी दी. वही महाबीर अहलावत ने बताया कि करीब 15 साल पहले महज 15 दिन के शेरु को वह अपने घर में लाए थे. पूरे परिवार ने बड़े चाव से शेरू को पाला. परिवार के सभी सदस्य शेरू को परिवार का सदस्य ही मानते थे. शेरू उनके घर, दुकान यहां तक कि खेतों और आज पड़ोस की भी रखवाली करता था. 15 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद 27 जनवरी को शेरु की मौत हो गई थी, इसके बाद दुखी परिवार वालों ने दफनाकर उसे अंतिम विदाई दी. रविवार शाम को परिवार वालों ने उसे याद करते हुए उसकी सत्रहवी मनाई और भोज करवाया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!