हरियाणा में बीरेंद्र सिंह को रास नहीं आ रही BJP की पॉलिटिक्स, शेर- बकरी की कहानी सुनाकर कही ये बड़ी बात

जींद | हरियाणा में लंबे समय तक कांग्रेस पार्टी में रहे और वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दिग्गज बांगर नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह ने एक बार फिर बगावती तेवर दिखाते हुए अपनी पार्टी पर निशाना साधा है. जींद के उचाना में खुद को राजनीति का शेर बताते हुए उन्होंने कहा है कि उन्हें भाजपा की अंदरूनी पॉलिटिक्स रास नहीं आ रही है.

birender singh

शेर- बकरी की सुनाई कहानी

एक कहानी का जिक्र करते हुए चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि पले पलाए शेर को बकरी बनाने की सोचते हैं, न्यू थोड़े काबू आ जाऊंगा. इससे पहले चौधरी बीरेंद्र सिंह के साथ बैठे उनके बेटे हिसार से बीजेपी सांसद बृजेंद्र सिंह ने बकरी वाली कहानी सुनाई थी. बीरेंद्र सिंह ने कहा कि बृजेंद्र की सुनाई कहानी में और अपनी कहानी में थोड़ा फर्क है.

इस कहानी में तो छोटा बच्चा था शेर का. अपने वाली राजनीतिक कहानी है, उसमें तो पले पलाए शेर को बकरी बनाने की सोचते हैं. राजनीतिक मान्यताएं हैं कि हम किसी से दबकर राजनीति नहीं करते. हमेशा खुलकर ईमानदारी और सच्चाई की राजनीति करते आए हैं और आगे भी करते रहेंगे.

BJP छोड़ने की दे चुके धमकी

बता दें कि चौधरी बीरेंद्र सिंह ने 2 अक्टूबर को जींद में आयोजित ‘मेरी आवाज़ सुनो’ रैली के दौरान गठबंधन सरकार में शामिल JJP पार्टी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप जड़ते हुए कहा था कि यदि BJP और JJP का गठबंधन जारी रहता है तो वह भाजपा को अलविदा कह देंगे.

दरअसल, बीरेंद्र सिंह भी भली- भांति जानते हैं कि यदि JJP के साथ भाजपा का गठबंधन रहा तो उनकी राजनीति पर ग्रहण लग सकता है क्योंकि जिस बांगर बेल्ट पर उनकी पकड़ है, वहां पर दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी का भी खासा प्रभाव है. साल 2019 के विधानसभा चुनावों में दुष्यंत चौटाला उचाना सीट पर करीब 50 हजार वोटों की बड़ी जीत हासिल कर अपनी राजनीतिक ताकत दर्शा चुके हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!