जजपा और भाजपा गठबंधन में आंच, विपक्ष सरकार लाएगी अविश्वास प्रस्ताव

पंचकुला ।  कांग्रेस विधायक दल की चंडीगढ़ में अहम बैठक हुई. जिसमें हरियाणा की प्रमुख विपक्षी दल की सरकार ने तीनों नए कृषि कानूनों के खिलाफ केंद्र सरकार व  राज्य सरकार कों घेरने की योजना बनाई है. इस बैठक में इस मुद्दे को आधार बनाकर अगले विधानसभा सत्र में सत्तारूढ़, भाजपा जजपा गठबंधन की सरकार के खिलाफ प्रस्ताव लाने पर सहमति बनी है. कांग्रेस ने रणनीति बनाकर तय किया है कि तीनों कृषि कानूनों पर सरकार को विधानसभा के बाहर और भीतर दोनों जगह घेरा जाए.

Bhupender Singh Hooda

इन विषयों पर हुई चर्चा

कांग्रेस विधायक दल के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में हुई, बैठक में तय हुआ कि क़ृषि कानूनों में संशोधन के लिए उनकी पार्टी सदन मे प्रस्ताव लेकर आएगी. तब तक किसानों की लड़ाई को कांग्रेस पार्टी पूरे दमदार तरीके से लड़ेगी. कांग्रेस विधायकों की हुई बैठक में विधायक बीबी बत्ररा ने सुझाव दिया कि तीनों कृषि कानूनों पर सरकार के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया जाना चाहिए. तथा तभी सदन में यह पता चलेगा कि किसानों से जुड़े इस मुद्दे पर कौन विधायक सरकार के साथ हैं और कौन किसानों के साथ है. बता दें कि अधिकतर विधायकों ने इस सुझाव का समर्थन किया है. फरवरी में बजट सत्र के दौरान विधानसभा सत्र में सरकार के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकता है.

विपक्षी सरकार अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी में

विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आवास पर हुई बैठक मे बरोदा उपचुनाव मे पार्टी की जीत के लिए विधायकों का आभार जताया गया. 13 दिसंबर को गोहाना में कार्यकर्ता सम्मेलन में जनता एवं प्रदेश वासियों को जताने का निर्णय लिया गया. इस बैठक में कोरोना महामारी फैलने के के लिए सरकार को दोषी ठहराया गया है.

जाने कौन-कौन इस बैठक में शामिल

इस बैठक में अधिकतर विधायक हुड्डा खेमे के मौजूद रहे. आदमपुर से विधायक कुलदीप बिश्नोई पूर्व मंत्री व तोशाम से विधायक किरण चौधरी सहित कुछ विधायकों ने बैठक में  दूरी बनाकर रखी. बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि गठबंधन सरकार ने दीनबंधु सर छोटूराम की जयंती के मौके पर किसानों को गिरफ्तार करके निंदनीय काम किया है. किसानों के आंदोलन का समर्थन करते हुए हुड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार के कृषि से जुड़े तीनों ही कानून किसानों के हित के खिलाफ है.

उन्होंने कहा कि सरकार एमएसपी की गारंटी दे पर इसके लिए अलग से अध्यादेश लेकर आए. मानसून सत्र के दौरान कांग्रेस ने कृषि कानूनों मे  संशोधन के लिए प्राइवेट मेंबर बिल दिया था. लेकिन उसे समय का हवाला देते हुए सरकार ने  खारिज कर दिया गया. उन्होंने कहा कि विधानसभा के अगले सत्र के लिए एक महीना पहले ही कांग्रेस की ओर से स्पीकर को यह संदेश भेज दिया गया है.

विपक्षी सरकार द्वारा सरकार पर लगाए गए आरोप

हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस बिल लेकर  आएगी. किसानों की फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी होगी. एसपी से कम फसल खरीदने वालों के खिलाफ सजा का प्रावधान भी कानूनों में होगा. और प्रदेश की व्यवस्था के खिलाफ बोलते हुए उन्होंने कहा लोगों को सुरक्षा देने में सरकार पूरी तरह से फेल है. राज्य में क्राइम रेट भी लगातार बढ़ता जा रहे हैं. बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है, इसी वजह से राज्य में सुसाइड करने वालों की संख्या में भी वृद्धि हुई है.उन्होंने  कहा कि सर्वदलीय बैठक में हमने सरकार को हर प्रकार के सहयोग देने का वादा किया था.

सरकार द्वारा संक्रमण रोकने के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया. राज्य मे अब लगातार हालात बिगड़ रहे हैं. जिसके चलते केंद्र सरकार को विशेष टीम हरियाणा में भेजनी पड़ी. बरोदा में कांग्रेस विधायक हिंदू राज अग्रवाल की जीत के लिए सभी विधायकों के कांग्रेस नेताओं को बधाई देते हुए खुदा ने कहा कि अब प्रदेश में हर चुनाव के नतीजे बरोदा जैसे ही होंगे. उन्होंने कहा उनका आंदोलन जब तक जारी रहेगा तब तक वह बीजेपी व जेजेपी गठबंधन सरकार को  सत्ता से बाहर नहीं कर देते.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!