हरियाणा में ई- टेंडरिंग के बवाल पर कांग्रेस ने बुलाई विधायक दल की बैठक, राज्यपाल से करेंगे मुलाकात

चंडीगढ़ | हरियाणा में ई- टेंडरिंग पर मचे बवाल के बीच कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई है. इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत पार्टी के तमाम विधायक मौजूद रहेंगे. कांग्रेस विधायक सरपंचों पर हुए लाठीचार्ज और 4,000 सरपंचों पर दर्ज एफआईआर के खिलाफ मंथन करेंगे. हुड्डा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल शाम को हरियाणा के राज्यपाल से मुलाकात करेगा.

bhupender singh hooda

3 बजे आयोजित होगी बैठक

दोपहर 3 बजे कांग्रेस विधायक दल भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सेक्टर 7 स्थित आवास पर होगा. इसके बाद, शाम 4:30 बजे पार्टी के नेता महामहिम राज्यपाल को ई- टेंडरिंग और मूल्य वृद्धि जैसे मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे. बैठक में भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान सहित सभी विधायक मौजूद रहेंगे.

सरकार पंचायतों पर ई टेंडरिंग थोप रही: हुड्डा

पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने पंचकूला में धरना दे रहे 4,000 सरपंचों पर दर्ज प्राथमिकी वापस लेने की मांग की. उन्होंने कहा कि पंचायतों पर थोपी गई ई- टेंडरिंग व्यवस्था सही नहीं है. गठबंधन सरकार सिर से पांव तक भ्रष्टाचार में डूबी है. इसलिए ई- टेंडरिंग के नाम पर पंचायती राज भ्रष्टाचार का अड्डा जमाना चाहता है. जब पंचायत प्रतिनिधियों ने इसका विरोध किया तो सरकार ने लाठियों के बल पर उनकी आवाज को दबाने का प्रयास किया.

हुड्डा ने कहा कि नई नीति को लेकर सरकार के भीतर ही कोई सहमति नहीं है. सत्ताधारी पार्टियों के नेता कुछ कह रहे हैं और उनके मंत्री कुछ. हर मोर्चे पर नाकामी के चलते बीजेपी- जेजेपी में घमासान देखने को मिल रहा है. नीतिगत फैसलों को लेकर आंतरिक विवाद बताते हैं कि यह सरकार पूरी तरह दिशाहीन और विफल है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!