हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने टिकट बंटवारे पर दिया बड़ा बयान, ये नेता होंगे दावेदार

करनाल | हरियाणा के जिला करनाल के घरौंडा क्षेत्र में पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने जमकर हमला बोला है. इस दौरान उन्होंने महंगाई पर भी निशाना साधा है. साथ ही, विधानसभा टिकट बंटवारे को लेकर दो टूक जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि मजबूत और जिताऊ उम्मीदवारों को ही टिकट मिलेगा, पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए गए हैं. पहले कोटा सिस्टम चलता था लेकिन इस बार नहीं क्योंकि सर्वे पार्टी कराएगी और सर्वे में जिसकी स्थिति मजबूत होगी, उसे पार्टी से हरी झंडी मिल जाएगी. उदयभान रविवार देर शाम घरौंडा के सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे.

Uday Bhan

महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरा

महंगाई के मुद्दे पर केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि रसोई गैस पर सब्सिडी देकर सरकार ने खजाने में करोड़ों रुपये भरे, डीजल पेट्रोल पर भारी टैक्स लगाकर जनता को लूटने का काम किया है. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस (Haryana Congress) की सरकार बनी तो वे पोर्टल बंद कर देंगे और मुफ्त प्लॉट योजना फिर से शुरू करेंगे. इनेलो से जुड़े सवाल पर उदयभान ने कहा कि इनेलो का कोई अस्तित्व नहीं है. उन्होंने यहां तक कह दिया कि इनेलो आई.एन.डी.आई.ए. का हिस्सा भी नहीं है.

देश में एक साथ चुनाव पर कही ये बात

उदयभान ने कहा कि न तो चुनाव आयोग के पास इतनी ईवीएम हैं और न ही देश में एक साथ चुनाव संभव है. “एक देश एक चुनाव” को बीजेपी का नारा बताया गया है.

गौरतलब है कि जैसे- जैसे चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है वैसे- वैसे राजनीतिक पार्टियों की गतिविधियां भी तेज हो चुकी हैं. सभी पार्टिया अपना दम लगाने में जुट चुकी हैं. BJP, कांग्रेस, जजपा, इनेलो, आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर निशाना साधने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. अगले साल विधानसभा और लोकसभा चुनाव दोनों होने वाले हैं ऐसे में देखना यह होगा कि किस पार्टी को कितनी सीट मिलती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!