आदमपुर उपचुनाव की हार के लिए भुपेंद्र हुड्डा जिम्मेदार, कुमारी शैलजा ने जड़े गंभीर आरोप

चंडीगढ़ | हरियाणा कांग्रेस पार्टी में चली आ रही अंतर्कलह खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है और आदमपुर उपचुनाव के बाद यह रार और बढ़ती दिख रही है. कुछ महीने पहले पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा गुट के चलते प्रदेश अध्यक्ष का पद छोड़ने वाली कुमारी शैलजा ने अब मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा कि आदमपुर उपचुनाव में हुड्डा गुट को प्रचार के लिए फ्री हैंड पॉवर दी गई थी लेकिन इसके बावजूद भी कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश उर्फ जेपी को हार का सामना करना पड़ा जबकि प्रदेश की BJP-JJP गठबंधन सरकार से राज्य का हर वर्ग दुखी और परेशान था.

kumari selja

आदमपुर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की हार पर बोलते हुए शैलजा ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान किसी भी एंगल से यह नहीं लगा कि एक राष्ट्रीय पार्टी चुनाव लड़ रही हैं जिसमें सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व हो. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार की कमान हुड्डा पिता- पुत्र के हाथ में थी और प्रत्याशी भी हुड्डा गुट के जयप्रकाश उर्फ जेपी को ही बनाया गया था. उपचुनाव में प्रत्याशी घोषित करने से लेकर प्रचार तक ऐसा नजारा देखा गया, जैसे यह एक परिवार का चुनाव हो. प्रदेश की गठबंधन सरकार से जनता खुश नहीं थी और इसके बावजूद भी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को हार का मुंह देखना पड़ा.

कुमारी शैलजा ने कहा कि भुपेंद्र हुड्डा को महत्व दिए जाने से नाराज़ होकर ही कुलदीप बिश्नोई ने पार्टी छोड़ी थी. उन्होंने कहा कि उपचुनाव प्रचार में हुड्डा गुट के अलावा और कोई भी बड़ा नेता नजर नहीं आया. शैलजा ने आरोप जड़ते हुए कहा कि हुड्डा को हरियाणा कांग्रेस में फ्री हैंड दिए जाने से ही पार्टी में लगातार अंतर्कलह बढ़ रहा है और यह सिलसिला ऐसे ही चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब कोई और बड़ा नेता पार्टी का दामन छोड़ दे.

हुड्डा ने दिया जवाब

वहीं, कुमारी शैलजा के आरोपों का जवाब देते हुए हुए पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आदमपुर उपचुनाव में भले ही बीजेपी जीत हासिल कर सकी हो लेकिन उसका वोट कम हुआ है. उन्होंने कहा कि हमारे प्रत्याशी को 52 हजार वोट मिले हैं जो यह दर्शाता है कि इस बार कांग्रेस पार्टी का ग्राफ तेजी से उपर उठा है. पिछली बार कुलदीप बिश्नोई जितने मार्जिन से यहां से जीता था,वो इस बार घटकर आधा रह गया है. हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में 2024 में कांग्रेस पार्टी सरकार बनाने जा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!