हरियाणा में बीजेपी के दो बड़े चेहरे करेंगे रैली, बैठक कर 2024 के चुनाव की तैयार की रणनीति

चंडीगढ़ | हरियाणा राज्य इन दिनों चुनावी मोड में चल रहा है. सत्ताधारी बीजेपी (BJP) समेत अन्य राजनीतिक दलों के नेता चुनावी तैयारियों में जुटे हुए हैं. इधर, मोदी सरकार के 9 साल के कामों को जनता के बीच रख रही भारतीय जनता पार्टी राज्य में होने वाली 10 लोकसभा रैलियों की तैयारी में जुटी है.

AMIT SHAH

इनमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बड़ी रैली का कार्यक्रम तय किया गया है. इसके बाद, दूसरी बड़ी रैली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हिस्सा लेंगे. हालांकि वह किस रैली में शामिल होंगे, यह अभी तय नहीं हुआ है. गुरुग्राम में पार्टी के प्रदेश कार्यालय गुरुकमल में सांसदों के साथ हुई अहम बैठक में इन रैलियों पर चर्चा हुई. इस मंथन बैठक में सीएम मनोहर लाल, पार्टी अध्यक्ष ओपी धनखड़ सहित राज्य प्रभारी बिप्लब देब शामिल हुए.

सीएम खट्टर ने रखी अपनी बात

बैठक में सभी ने एक- दूसरे से अपने विचार साझा किए और प्रदेश में पार्टी द्वारा बेहतर तरीके से किए जा रहे कार्यों पर चर्चा की. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जहां मोदी सरकार के साथ राज्य सरकार के कार्यों को साझा किया. वहीं, राज्य प्रभारी बिप्लब देब और प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने पार्टी को मजबूत करने के लिए अब तक उठाए गए कदमों और भविष्य की योजनाओं के बारे में बात की.

रैलियों में शिरकत करेंगे कई केन्द्रीय मंत्री

गुरुग्राम में हुई इस अहम बैठक में सभी सांसदों से उनके विचार पूछे गए तो सांसदों ने भी खुलकर बात की. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने सांसदों से लोकसभा स्तर की रैलियों की तैयारियों के संबंध में भी जानकारी ली. सांसद सुनीता दुग्गल ने सिरसा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली की तैयारियों की जानकारी दी. ओमप्रकाश धनखड़ ने यह भी बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का भी एक और रैली का समय मिल गया है. धनखड़ ने बताया कि कई केंद्रीय नेता रैलियों में शिरकत करेंगे.

सांसद ने बताईं समस्याएं

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी की बातों को ध्यान से सुना, समझा और आश्वासन दिया कि हरियाणा सरकार जनहित के हर मुद्दे पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सांसदों द्वारा उठाई गई हर समस्या का समाधान किया जाएगा. उन्होंने सांसदों से केंद्र और हरियाणा सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने को कहा.

2024 के चुनाव को देखते हुए काम करें: धनखड़

प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि सभी सांसद 2024 के चुनाव को ध्यान में रखते हुए लगातार जनसंपर्क अभियान से बने सकारात्मक माहौल को बनाए रखें. धनखड़ ने सांसदों से कहा कि अगले 15 दिनों में हरियाणा में होने वाली सभी दस रैलियों को सफल बनाने के लिए दिन- रात एक करें.

संगठन के विषयों पर भी हुई चर्चा

प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब ने कहा कि देश और प्रदेश की जनता भाजपा सरकार के कार्यों से खुश है. हमें बस जनता से लगातार संवाद बनाए रखना है. बिप्लब देब ने कहा कि 2024 में हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों में से 10 जीतकर मोदी जी की झोली में डालना है. देश हित के लिए मोदी सरकार का आने वाले कई सालों तक बने रहना जरूरी है. इसके लिए जरूरी है कि जनता से हमारा संवाद निरंतर बना रहे. बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री रवींद्र राजू ने भी संगठनात्मक मुद्दे रखे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!