हरियाणा रोड़वेज में जल्द लागू होगी ई टिकटिंग प्रणाली, देना होगा राउंड फिगर में होगा किराया

रेवाड़ी | हरियाणा रोड़वेज विभाग में ई- टिकटिंग प्रणाली लागू करने के लिए प्रबंधन की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. E-टिकटिंग मशीनों के लिए डिपो में चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के साथ ही परिचालकों व अन्य ब्रांच के कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. रोड़वेज प्रबंधन द्वारा सिरसा सहित छह डिपो में ई टिकटिंग प्रणाली लागू की जा चुकी है और अब इसी महीने में बाकी जिलों में भी शुरू कर दिया जाएगा.

Haryana Roadways

वहीं, रेवाड़ी डिपो में आने वाली ई टिकटिंग मशीनों के लिए बस स्टैंड पर टिकट घर में चार्जिंग प्वाइंट तैयार कर दिए गए हैं. फिलहाल, डिपो के पास स्वीकृत बसों की संख्या का आंकड़ा 170 है और इतनी ही संख्या में यहा मशीनें आएगी.

राउंड फिगर में होगा किराया

बता दें कि कई रूटों पर किराया राउंड फिगर में नहीं होने के चलते खुल्ले पैसों को लेकर परिचालकों को परेशानी रहती है. अब हरियाणा परिवहन निदेशालय की ओर से 25 रुपए से कम और उससे अधिक किराए को राउंड फिगर में करने के आदेश जारी कर दिए हैं. वहीं, 50 रुपए से अधिक के किराए को पहले ही राउंड फिगर में किया जा चुका है.

वर्तमान में धारूहेड़ा रूट पर रेवाड़ी से धारूहेड़ा का एक तरफ का किराया 23 रुपए तथा कोसली रूट पर रेवाड़ी से कोसली का किराया 43 रुपए है. राउंड फिगर में इन्हें 23 से 25 और 43 से 45 रुपए किया जाएगा ताकि खुल्ले पैसों को लेकर कोई परेशानी न हो. इससे आमजन के साथ परिचालकों को भी राहत मिलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!