रेवाड़ी तहसील का काटा गया बिजली कनेक्शन, सवा लाख बिल था बकाया; तहसील का कामकाज ठप्प

रेवाड़ी | हरियाणा के रेवाड़ी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां बिजली विभाग द्वारा रेवाड़ी तहसील का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है जिससे पूरी व्यवस्था चरमरा गई है. बताया जा रहा है कि तहसील पर सवा लाख रुपए का बिजली बिल बकाया है. बिजली निगम द्वारा इस बिल को जमा करने को लेकर 15 दिन पहले नोटिस जारी किया गया था लेकिन रेवाड़ी तहसील के अधिकारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया.

Bijli Karmi

बिजली कनेक्शन काटे जाने से तहसील कार्यालय में कामकाज पूरी तरह से ठप्प हो गया है. तहसील में रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है. ऐसे में तहसील पहुंचे परेशान लोगों का कहना है कि सरकार के दो विभागों की आपसी खींचतान का नतीजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है.

बिजली कनेक्शन काटे जाने से तहसील में रजिस्ट्री कार्य ठप्प होने से लोगों में खासी नाराजगी देखी जा रही है. वहीं, तहसील का जनरेटर भी लंबे समय से खराब पड़ा है वरना इसके सहारे एक- दो दिन की एडजेस्टमेंट कर कार्यों को सुचारू रूप से जारी रखा जा सकता था. इसके अलावा, बिजली नहीं आने से कुछ ही घंटों में इन्वर्टर भी डेड हो गए हैं.

बिजली विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि रेवाड़ी तहसील पर सवा लाख रुपए का बिजली बिल बकाया है. विभाग की ओर से 15 दिन पहले नोटिस जारी कर कहा गया था कि बिजली बिल का भुगतान किया जाए अन्यथा कनेक्शन काट दिया जाएगा लेकिन तहसील की ओर से इस मामले पर कोई जवाब नहीं दिया गया. ऐसे में मजबूरन बिजली विभाग को तहसील का बिजली कनेक्शन काटना पड़ा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!