मोदी सरकार का अग्निवीरों को तोहफा, आयु सीमा में छूट के साथ BSF में मिलेगा 10 फीसदी आरक्षण

नई दिल्ली | अग्निपथ योजना के तहत, सेना में भर्ती होने वाले युवाओं (अग्निवीरों)  के लिए अच्छी खबर सामने आई है. केन्द्र सरकार ने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) की रिक्तियों में पूर्व अग्निवीरों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा कर दी है. साथ ही, ऊपरी आयु सीमा मानदंडों में भी छूट मिलेगी जो इस बात पर निर्भर करेगा कि युवा अग्निवीरों के पहले बैच का हिस्सा है या बाद के बैचों का.

BSF BHARTI 2021

केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी करते हुए कहा है कि इस घोषणा को 6 मार्च 2023 से प्रभावी माना जाएगा. इसे लागू करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स, जनरल ड्यूटी कैडर रिक्रूटमेंट रूल्स, 2015 में संशोधन किया है जो 9 मार्च से लागू हो गया है.

केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, कॉस्टेबल पद के लिए अग्निवीरों के पहले बैच के अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में 5 साल की छूट प्राप्त होगी जबकि इसके बाद के सभी बैचों के अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में 3 साल की छूट दी जाएगी. इसके अलावा, बीएसएफ में भर्ती होने के लिए आवेदन करने वाले पूर्व अग्निवीरों को शारिरिक दक्षता परीक्षा से भी छूट मिलेगी.

गौरतलब है कि अग्निपथ योजना के तहत चार साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद देश की तीनों सेनाओं से रिलीज होने वाले अग्निवीरों को नियमित करने के लिए केंद्र सरकार कई उपायों की घोषणा कर रहीं हैं. इसके तहत केंद्रीय गृह मंत्रालय लगभग सभी केंद्रीय सशस्त्र बलों जैसे CRPF, CISF, असम राइफल्स, ITBP, SSB और बीएसएफ में पूर्व अग्निवीरों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा कर चुका है.

रक्षा मंत्रालय ने भी सैन्य बलों के अतिरिक्त अपने अन्य विभागों में पूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षण की घोषणा की है. वहीं, प्राइवेट सेक्टर की कई बड़ी कंपनियों जैसे ​महिंद्रा एवं टाटा ने भी वायु, थल और जल सेना से 4 साल बाद रिलीज होने वाले अग्निवीरों को नौकरियों में प्राथमिकता देने का ऐलान किया है. इसके अलावा, अधिकतर राज्य सरकारों ने प्रांतीय सशस्त्र बलों की भर्ती में पूर्व ​अग्निवीरों के लिए आरक्षण का ऐलान किया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!