हरियाणा की बेटी पूजा ने बहरीन में बढ़ाया हिंदुस्तान का गौरव, बोकिया चैलेंजर सीरीज में जीता सिल्वर और कांस्य पदक

रेवाड़ी | खेल मैदान में हरियाणा के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में शरीर से 90% दिव्यांग रेवाड़ी की बेटी पूजा ने बहरीन में आयोजित हुई विश्व बोकिया चैलेंज सीरीज (World Boccia Challenge Series) में 2 पदक जीतकर हिंदुस्तान का नाम रोशन किया है. उनकी इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए मां सुनीता गुप्ता ने कहा कि हमें गर्व है कि हमारी बेटी देश-विदेश में हमारा नाम रोशन कर रही है.

Puja Rewari

पहली भारतीय खिलाड़ी बनने का गौरव किया हासिल

BC- 4 महिला व्यक्तिगत श्रेणी में पूजा गुप्ता ने कांस्य पदक पर कब्जा किया. वहीं, मिश्रित जोड़ी BC- 4 श्रेणी में सिल्वर पदक जीतकर तिरंगे का गौरव बढ़ाया है. इस श्रेणी में मिश्रित जोड़ी इवेंट में अपने साथी खिलाड़ी जतिन कुमार के साथ पदक जीतने वाली पूजा पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई है. उन्होंने इतिहास कायम करते हुए भारतीय बोकिया को विश्व स्तर पर एक नए मुकाम पर पहुंचा दिया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी, भिवानी- मुंबई के बीच दौड़ेगी सुपरफास्ट ट्रेन; देखें स्टॉपेज और टाइमिंग

PNB में चीफ मैनेजर के पद पर कार्यरत

रेवाड़ी शहर के नई आबादी मोहल्ला की रहने वाली पूजा गुप्ता पंजाब नेशनल बैंक, पंचकूला में चीफ मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. साल, 2020 में अपने खेल की शुरुआत करने वाली पूजा ने बताया कि कड़ी मेहनत, सच्ची लगन और संघर्ष ने सफलता हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है. उन्होंने बताया कि यह सफर आसान नहीं था लेकिन परिवार के सहयोग और मार्गदर्शन ने यह संभव हो पाया है. उन्होंने अपने कोच जसप्रीत के अलावा मौसी और चाचा को इस उपलब्धि के लिए प्रमुख बताया है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली में पीड़ितों को जीवनदान कर रही रेवाड़ी की वीरांगनाएं, कई बार कर चुकी हैं रक्तदान

पूजा गुप्ता की उपलब्धियां

  • BC- 4 श्रेणी में हिंदुस्तान के लिए कांस्य पदक जीतने वाली पहली खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल करने वाली पूजा गुप्ता ने ग्वालियर में आयोजित हुई राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 में 1 गोल्ड और एक कांस्य पदक पर कब्जा किया है.
  • अक्टूबर 2023 में चीन में आयोजित हुएं PATA एशियाई खेलों और दिसंबर 2023 में हांगकांग में हुएं विश्व बोकिया चैलेंजर में भारत का प्रतिनिधित्व किया था.
  • पंजाब में आयोजित हुई राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2022 में दो गोल्ड मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया.
  • आंध्र प्रदेश में आयोजित हुई 2021 की राष्ट्रीय चैंपियनशिप में कांस्य पदक पर कब्जा किया था.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit