दिल्ली- NCR की इन 5 सस्ती मार्केट के सामने फीके हैं दुनियाभर के बाजार, कौड़ियों के भाव मिलते हैं सर्दियों के कपड़े

नई दिल्ली | शॉपिंग करना किसे पसंद नहीं होता, लेकिन शॉपिंग करने में जो सबसे बड़ी समस्या सामने आती है, वह होती है बजट की, क्योंकि बिना जेब में पैसे के बाजार में घूमना तो क्या, कदम रखना भी मुश्किल हो जाता है. अगर आपका मन भी शॉपिंग करने का होता है और पैसे की तंगी सामने आती है, तो घबराइए मत… आज हम आपको ऐसा इसका भी सॉल्यूशन बता देंगे.

Ambala Monday Market

दरअसल, दिल्ली- NCR में कई ऐसी जबरदस्त मार्केट हैं, जहाँ आप बेहद ही सस्ते दामों पर ढेर सारी शॉपिंग कर सकते हैं. यहाँ महज ₹50 से लेकर जितनी आपकी जेब का बजट है, उतने रुपए के कपड़े खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़े -  Rule Changes: गैस सिलेंडर महंगा, क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव; 1 दिसंबर से हुए बड़े बदलाव

सरोजिनी नगर मार्केट

जब भी सस्ती मार्केट का नाम आता है, तो जेहन में सरोजिनी नगर मार्केट का नाम जरूर आता है. यहाँ आप ₹10 से लेकर ₹1000 तक के अच्छे और गर्म क्वालिटी के कपड़े खरीद सकते हैं. वैसे तो यहाँ साल भर हर तरह के कपड़े मिलते हैं, लेकिन जब सर्दियों का सीजन शुरू होता है तो यहाँ बाजार में अलग ही रौनक देखने को मिलती है. यहाँ लॉन्ग कोट, स्वेटर, ब्लेजर, कार्डिगन और स्वेटशर्ट केवल ₹500 तक में खरीदे जा सकते हैं.

लाजपत नगर मार्केट

खरीदारी करने वालों के लिए लाजपत नगर मार्केट भी चहेती है. यहाँ आपको लोकल और ब्रांडेड दोनों तरह की वैरायटी 100 से ₹500 तक में मिल जाती है. हालांकि, यह मार्केट सरोजनी नगर मार्केट से थोड़ी महंगी है, लेकिन यहाँ आप शॉल, लेगिंग्स और वूलन टॉप्स जैसे ऊनी सामान बहुत सस्ते में खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली में येलो और रेड लाइन पर कई दिनों तक प्रभावित रहेगी मेट्रो सेवाएं, यात्रा करने से पहले देखें एडवाइजरी

चांदनी चौक बाजार

अगर आपको थोक में खरीददारी करनी है और सस्ते कपड़े चाहिए, तो चांदनी चौक इसके लिए बेस्ट हो सकती है. यहाँ केवल 50 रूपए से लेकर 200 रूपए में आप सर्दियों के कपड़े खरीद सकते हैं. यहाँ वूलन फैब्रिक, स्वेटशर्ट आदि काफी सस्ते दामों में मिल जाते हैं.

करोल बाग मार्केट

दिल्ली की करोल बाग मार्केट से भी सस्ते दामों पर समर और विंटर वियर कपड़े खरीदे जा सकते हैं. इनकी कीमत 150 से ₹400 तक होती है. यहाँ आप स्कार्फ, दस्ताने और वूलन जैकेट बेहद ही किफायती दामों में खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़े -  किसान आंदोलन ने दिल्ली की सीमाओं पर बढ़ाई हलचल, वाहन चालकों को इन रास्तों का इस्तेमाल करने की अपील

नोएडा की अट्टा पीर मार्केट

दिल्ली से अगर थोड़ा सा आगे चलते हैं, तो नोएडा की अट्टा मार्केट से भी सस्ते कपडे ख़रीदे जा सकते हैं. यह मार्केट सेक्टर 18 के मेट्रो स्टेशन के ठीक नीचे बनी हुई है. यहाँ आप कम बजट में वूलन कपड़े खरीद सकते हैं. यहाँ ₹100 की कीमत से कपड़ों की अलग- अलग वैरायटी शुरू हो जाती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit