हरियाणा में ‘शिव धाम’ योजना की होगी शुरुआत, 503 गांवों की 658 जगहों की बदलेगी तस्वीर

रेवाड़ी | हरियाणा की भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार ने 4 जिलों की आबादी को बड़ी सौगात प्रदान की है. मुख्यमंत्री नायब सैनी ने ‘शिव धाम’ योजना की शुरुआत की है. इस योजना का 503 गांवों को फायदा पहुंचेगा और 658 जगहों की तस्वीर बदल जाएगी.

Village Gaon

सीएम ने MoU पर हस्ताक्षर किए

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पावरग्रिड), विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत एक ‘महारत्न’ केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम और हरियाणा राज्य विकास और पंचायत विभाग के बीच एक समझौता हुआ है और इस MoU पर सीएम नायब सैनी ने हस्ताक्षर किए हैं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली में पीड़ितों को जीवनदान कर रही रेवाड़ी की वीरांगनाएं, कई बार कर चुकी हैं रक्तदान

श्मशान घाट पर बढ़ेगी सुविधाएं

‘शिव धाम योजना’ के तहत, राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में शवदाह गृहों और कब्रिस्तानों का निर्माण और उन्नयन किया जाएगा. इस योजना के तहत, रेवाड़ी, पानीपत, करनाल और कुरूक्षेत्र जिलों के 503 गांवों की 658 जगहों को चिह्नित किया गया है.

पंचायत विभाग करेगा देख- रेख

इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सभी श्मशान घाटों और कब्रिस्तानों में पेयजल, शेड, सड़क और बाउंड्री वॉल जैसी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करना है. इस योजना का उद्देश्य अंतिम संस्कार के लिए एक गरिमापूर्ण और सम्मानजनक वातावरण प्रदान करने के साथ ही पर्यावरण अनुकूल प्रथाओं को भी बढ़ावा देना है. हरियाणा राज्य विकास और पंचायत विभाग इस परियोजना के कार्यान्वयन की देखरेख करेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit