दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने बदली रणनीति, ट्रैक्टर- ट्रालियों के साथ बॉर्डर पहुंचने का पंधेर ने किया आह्वान

चंडीगढ़ | दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने अब अपनी रणनीति बदल ली है. किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने शुक्रवार को किसानों को हर गांव से 3 से 4 ट्रैक्टर ट्रालियां लाकर शंभू और खन्नौरी बॉर्डर पर पहुंचने की अपील की. बता दें किसान जत्थेबंदियों द्वारा 6 दिसंबर को बिना ट्रैक्टर ट्रालियों के शांतिपूर्वक दिल्ली कूच की घोषणा की थी, लेकिन अब किसान नेताओं द्वारा ट्रैक्टर- ट्रालियों के साथ शंभू और खन्नौरी बॉर्डर पर पहुंचने का आह्वान किया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि इस कदम से केंद्र पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है.

यह भी पढ़े -  SMPB Haryana Jobs: राज्य औषधीय पादप बोर्ड हरियाणा में आई कई पदों पर भर्ती, जानें किस प्रकार होगा चयन

Sarwan Singh Pandher Kisan Neta

26 से आमरण अनशन पर बैठेंगे किसान नेता डल्लेवाल

किसान नेता रणजीत सिंह सवाजपुर ने जत्थेबंदियों से जुड़े लोगों को हर गांव में जाकर किसानों को ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की थी. बता दें कि इसी महीने की 26 तारीख को किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल खन्नौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठेंगे. इसके बाद, 6 दिसंबर को किसानों का शंभू बॉर्डर से दिल्ली कूच का कार्यक्रम है. अब किसान नेताओं द्वारा ट्रैक्टर- ट्रालियों के साथ बॉर्डर पहुंचने की अपील से जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों में सरसराहट तेज हो गई है.

यह भी पढ़े -  CBSE स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर, कक्षा 10वीं और 12वीं प्रैक्टिकल एग्जाम की गाइडलाइंस जारी

पहले भी हो चुका है संघर्ष

फरवरी 2024 में किसानों द्वारा शंभू और खन्नौरी बॉर्डर से ट्रैक्टर- ट्रालियों के साथ दिल्ली कूच की कोशिशों के दौरान हरियाणा पुलिस और किसानों के बीच जबर्दस्त संघर्ष देखने को मिला था, जिसमें एक युवक की मृत्यु भी हुई थी. अब दोबारा से इस प्रकार की परिस्थितियां ना बने इसके लिए पुलिस प्रशासन हर संभव कोशिश करेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में बिजली के लिए मोबाइल की तरह करना होगा रिचार्ज, करीब 3 लाख घरों में लगेंगे स्मार्ट प्रीपेड मीटर

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 26 नवंबर को खन्नौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठने का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि अगर इस दौरान उनकी शहादत होती है तो जब तक किसानों की मांगे पूरी नहीं होती, उनका अंतिम संस्कार न किया जाए. उसके बाद भी आमरण अनशन का सिलसिला न टूटे और उनकी जगह कोई अन्य किसान नेता अनशन पर बैठे. अगर दूसरा किसान नेता भी शहीद होता है तो उसे बदलकर कोई तीसरा इस अनशन पर बैठाया जाए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit