एक करोड़ की फिरौती के लिए कान्हड़वास के युवक की दिल्ली में हत्या, जानिए मामला

रेवाड़ी, सुनील खनेजा | गांव कान्हड़वास निवासी एक 30 वर्षीय युवक की एक करोड़ की फिरौती के लिए दिल्ली में हत्या कर दी गई. आरोपियों ने युवक को बंधक बना लिया था. पुलिस और परिजन जब तक युवक तक पहुंच पाते, उससे पहले ही उसे मार दिया गया. मृतक का पूरा परिवार इस घटना से सहमा हुआ है तथा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Murder

मांगी एक करोड़ की फिरौती

गांव कान्हड़वास निवासी योगेश के पिता का दिल्ली में डेयरी का बूथ था. उन्होंने वहां कई सालों तक कारोबार किया है. योगेश भी अपने पिता की मदद के लिए दिल्ली आता जाता था. योगेश के चाचा बीएस यादव ने बताया कि योगेश 16 नवंबर को दिल्ली में अपने खेतों में काम कराने के लिए मजदूर लेने गया था.

वह बिहार के कुछ युवकों के संपर्क में था. उन्हीं से बातचीत के बाद वह दिल्ली रवाना हो गया. आरोपियों ने योगेश का अपहरण कर लिया तथा उसे एक फ्लैट पर ले गए. उसी दिन आरोपियों ने योगेश के घर पर फोन कर 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी. पता लगने पर पुलिस और परिजन पहुंचे तो वहां योगेश की हत्या किए जाने का पता लगा. परिजनों ने मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!