बिजली बचाए और 2 लाख रुपए तक का ईनाम पाए, जानिए पूरी जानकारी

रेवाड़ी | बिजली के नए-नए उपकरणों का उपयोग बढ़ने के कारण बिजली की खपत भी बढ़ रही है. वहीं बिजली बनाने के परम्परागत स्त्रोत तेजी से घटते जा रहे हैं. इस समय में ऊर्जा संरक्षण और सौर ऊर्जा का अधिक प्रयोग ही एक मात्र उपाय है. इसी के दृष्टिगत बिजली की खपत कम करने बारे सरकारी, गैर सरकारी व औद्योगिक और व्यवसायिक संस्थानों के लिए सरकार ने 2 लाख रूपए तक का ऊर्जा संरक्षण का पुरस्कार देने की योजना लागू की है.

light 2

जानिए इस योजना के बारे में

आपको बता दें कि बिजली की खपत कम करने के लिए हरियाणा सरकार ने एक योजना प्रारंभ की है. जिसके अंतर्गत बिजली की बचत करने वाले उपभोक्ताओं को इनाम भी दिया जाएगा. रेवाड़ी के अतिरिक्त उपायुक्त आशियाँ सांगवान ने बताया कि लोगों को इस योजना का लाभ जरूर उठाना चाहिए. इस योजना के जरिए ऐसे संस्थान जिनमें एक मेगावाट से अधिक का अधिभार हो, को इस योजना में शामिल किया जायेगा. ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए बड़े औद्योगिक व व्यवसायिक संस्थानों जिनमें एक मेगावाट से अधिक लोड के उपभोक्ता को पुरस्कार के तौर पर हरियाणा सरकार द्वारा सर्टिफिकेट एंव शील्ड देकर सम्मानित किया जाएगा.

पुरस्कार राशि के कौन-कौन होंगे पात्र

रेवाड़ी के अतिरिक्त उपायुक्त आशिया सांगवान ने बताया कि पंजीकृत एमएसएमई औद्योगिक संस्थान कनेक्टेड लोड 100 किलो वाट से एक मेगावाट तक है. ऐसे उपभोक्ताओं को प्रथम पुरस्कार राशि के रूप में 2 लाख रुपये तक का ईनाम दिया जाएगा. इसी तरह सरकारी भवन व कार्यालय में जिनका कनेक्टिंग लोड 30 किलो वाट से 500 किलो वाट तक है, उनको एक लाख रूपए तक की पुरस्कार राशि दी जाएगी. इसके अलावा किसी व्यक्ति विशेष द्वारा ऊर्जा संरक्षण क्षेत्र में कोई नया अनुसंधान एवं विकास का उल्लेखनीय कार्य किया हुआ हो तो उसे भी 2 लाख रूपए तक की पुरस्कार राशि दी जाएगी.

जानिए कब तक कर सकते है, आवेदन

पिछले वर्ष 2020-21 के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं. जो कोई भी व्यक्ति, संस्थान या औद्योगिक इकाई में इस कार्यक्रम में भाग लेना चाहते हैं, वे सभी अपने नामांकन भरकर अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय रेवाड़ी के कमरा नंबर 205 में 23 दिसंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. बिजली बचाओ और दो लाख रुपये तक का इनाम पाओ, बिजली की खपत कम करने के बारे मे सरकारी, गैर सरकारी व औद्योगिक और व्यवसायिक संस्थानों के लिए सरकार ने 2 लाख रूपए तक का ऊर्जा संरक्षण का पुरस्कार देने की योजना लागू की है. इनाम देने के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!