रेवाड़ी में भी गर्म हुए टमाटर के तेवर, 90 रुपये प्रति किलो बिक रहा; बारिश के कारण बढ़े दाम

रेवाड़ी | देशभर में शुरू हुई मानसूनी बारिश का सीधा असर सब्जियों पर पड़ा है. 15 से 20 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर आंखें फाड़ रहा है. रेवाडी में टमाटर की कीमत 90 रुपये प्रति किलो हो गई है. थोक भाव में ही टमाटर सब्जी विक्रेता को 80 रुपये तक मिल रहा है. दो दिन पहले तक कीमत 120 रुपये तक पहुंच गई थी. इसके अलावा, अन्य सब्जियों की कीमतों में भी भारी उछाल आया है.

sonipat tamatar news

एक हफ्ते पहले 20 रुपये थी कीमत

एक हफ्ते पहले रेवाडी की सब्जी मंडी में टमाटर की कीमत 15 से 20 रुपये प्रति किलो थी लेकिन पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश के बाद टमाटर की कीमत 4 गुना रुपये तक बढ़ गई है. हालात ऐसे हैं कि बाजार में सेब से भी महंगे दाम पर टमाटर बिक रहा है. सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि टमाटर के दाम में बढ़ोतरी बारिश के कारण हुई है. पहले भी बरसात के मौसम में टमाटर के दाम इसी तरह बढ़ते रहे हैं. फिलहाल, बाजार में थोक भाव 80 रुपये है और बिक्री 90 से 100 रुपये प्रति किलो तक हो रही है.

अन्य सब्जियों के दाम भी बढ़े

टमाटर की कीमत के साथ- साथ लहसुन की कीमत भी 100 रुपये के पार हो गई है. इसके अलावा, हरी मिर्च 80 रुपये प्रति किलो हो गई है. मटर, टिंडा, भिंडी, मूली, घीया और अन्य सब्जियों के दाम 10 से 15 रुपये तक बढ़ गये हैं. सब्जियों के दाम बढ़ने से लोगों के घरों की रसोई का बजट बिगड़ गया है.

दालें भी हुईं महंगी

सिर्फ सब्जियां ही नहीं बल्कि दालों और मसालों की कीमतों में भी भारी उछाल आया है. अरहर की दाल 150 रुपये प्रति किलो हो गयी है. एक महीने में दालों की कीमतों में 50 रुपये का इजाफा हुआ है. इसके अलावा, मूंग, मसूर, चना काफी महंगा हो गया है. वहीं, रिफाइंड और सरसों तेल की कीमतों में गिरावट आई है.

बेंगलुरु से आ रहा है टमाटर

सब्जी विक्रेता मेहर चंद ने बताया कि पहले टमाटर दिल्ली- राजस्थान से आता था. लागत कम होने के कारण कीमत भी सस्ती थी लेकिन अब यह बेंगलुरु से आ रही है. इसके साथ ही, बारिश के कारण कई फसलों को नुकसान हुआ है. जिसके चलते टमाटर की कीमत में तेजी से उछाल आया है. टमाटर जल्दी खराब हो जाते हैं. बारिश में इसके जल्दी खराब होने की आशंका रहती है. 2 कैरेट टमाटर में आधा कैरेट खराब हो जाता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!