सीएम खट्टर ने MDU को दी करोड़ों की सौगात, बोले- हरियाणा से हुआ आर्य समाज का प्रसार

रोहतक | महर्षि दयानंद सरस्वती के जन्म दिवस के अवसर पर MDU रोहतक में एक समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शिरकत की. सीएम मनोहर लाल ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में विवेकानंद पुस्तकालय के विस्तारित भवन का उद्घाटन किया, जिस पर करीब साढ़े 8 करोड़ रुपये की लागत आई है.

MDU

समारोह में लोगों से स्वामी दयानंद के दिखाए रास्ते पर चलने का आह्वान किया गया. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि आर्यसमाज ने समाज को नई दिशा दी है. उनके बताए रास्ते पर हरियाणा सरकार भी चल रही है.

आर्यसमाज ने समाज को दी नई दिशा

राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कहा कि पूरे देश में हरियाणा ही एक ऐसा स्थान है जहां आर्य समाज का सर्वाधिक प्रसार हुआ. हरियाणा के लोग हमेशा पाखंड के खिलाफ रहे हैं. पहले महिलाओं को शिक्षित करने की मनाही थी लेकिन आर्य समाज ने महिलाओं और बेटियों को शिक्षा का अधिकार दिया. स्वतंत्रता आंदोलन में आर्य समाज की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.

शहीद भगत सिंह के परिवार वालों का भी मानना ​​है कि अगर उनके जीवन में आर्य समाज की शिक्षा न होती तो शायद भगत सिंह के भीतर भी ऐसे क्रांतिकारी विचार पैदा न होते. आर्य समाज से प्रेरणा लेकर अनेक क्रांतिकारियों ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है. हमें ऐसे महापुरुष के दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए.

स्वरोजगार के अवसर

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि स्वामी दयानंद के बताए रास्ते पर देश आगे बढ़ रहा है. हमारे देश की 65% आबादी 35 साल से कम उम्र की है यानी भारत दुनिया का सबसे युवा देश है. युवाओं को शिक्षित करने के अलावा स्वरोजगार के अवसर पैदा करना हमारी जिम्मेदारी है और हम चाहते हैं कि युवा नौकरी तलाशने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बनें.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार भी हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है. प्रदेश में हमारी सरकार आने के बाद 72 कॉलेज खोले गए हैं, जिनमें से 31 लड़कियों के लिए बनाए गए हैं.

पुलिस में महिलाओं की संख्या 15 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य

पंचायतों में महिलाओं की 50% हिस्सेदारी के अलावा हरियाणा पुलिस में भी हिस्सेदारी 6% से बढ़कर 9% हो गई है. हमारा लक्ष्य है कि हरियाणा पुलिस में 15 प्रतिशत महिलाएं हो. कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में आर्य समाज से जुड़े दिग्गज भी समारोह में पहुंचे और महर्षि दयानंद की जयंती समारोह में कई छात्र- छात्राओं ने भी हिस्सा लिया.

इस अवसर पर सीएम मनोहर लाल ने दयानंद सेंटर फॉर वैदिक एंड योगिक स्टडीज और यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ साइंसेज की आधारशिला भी रखी. इन दोनों परियोजनाओं के निर्माण पर करीब 16 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!