भिवानी में दो लोगों को जिंदा जलाने का मामला, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

भिवानी | राजस्थान के दो भाइयों को भिवानी के लोहारू गांव में बोलेरो गाड़ी में जिंदा जलाए जाने के मामले में पुलिस की प्रारंभिक जांच में मृतक के सिर पर चोट के गंभीर निशान मिले हैं, जिससे यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी हत्या की गई है और जला हुआ. मौके पर मिले वाहन के आगे, पीछे और बगल के सभी शीशे टूट गए जिसके बाद कार की पिछली सीट पर बैठे दोनों युवकों के शव को पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाने की आशंका जताई जा रही है. कार की सीट और शवों की स्थिति देखकर लगता है कि मृतक दोनों युवकों के हाथ भी बंधे हुए थे.

Bhiwani Murder Case Junaid Nasir

ये था पूरा मामला

इस्माइल ने राजस्थान के भरतपुर जिले के गोपालगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर नासिर और जुनैद के अपहरण का मामला दर्ज किया गया था. मृतका के भाई ने आरोप लगाया है कि उसके दोनों चचेरे भाई नसीर और जुनैद अपनी बोलेरो कार से ससुराल गए थे जो कि रातभर वहीं रुका था.

गाड़ी रोककर की पिटाई

जांच में पता चला है कि जब नासिर और जुनैद सुबह 6 बजे बोलेरो गाड़ी से लौट रहे थे तो करीब आठ से दस लोगों ने उनकी गाड़ी को रोककर मारपीट की और दोनों को अपनी गाड़ी में ही अगवा कर लिया.

गाड़ी के चेचिस नंबर की पहचान हुई

लोहारू पुलिस ने जली हुई बोलेरो गाड़ी के चेसिस नंबर से दोनों मृतकों की शिनाख्त की. जिसके बाद भरतपुर गोपालगढ़ थाने के एसएचओ रामनरेश लोहारू थाने पहुंचे. थानाध्यक्ष ने दोनों मृतकों की पहचान घाटमिका गांव निवासी नसीर और जुनैद के रूप में की है. वहीं, मृतक के परिजनों को भी बुलाया गया.

शव पूरी तरह से जले हुए मिले

शुक्रवार को डॉक्टरों के बोर्ड से शवों का पोस्टमार्टम रोहतक पीजीआई में कराया जाएगा, जिसमें मृतकों के परिजनों से डीएनए मिलान के बाद ही शवों की शिनाख्त होगी क्योंकि दोनों शव पूरी तरह से जल चुके हैं और सिर्फ उनके कंकाल ही बचे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!