हरियाणा के CM खट्टर ने पुश्तैनी मकान युवाओं को किया समर्पित, अब बनेगी ई- लाइब्रेरी

रोहतक | हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal Khaatar) ने सोमवार को अपना पुश्तैनी मकान ग्राम समाज को सौंप दिया है. बता दे कि उनका पैतृक घर रोहतक के गांव बनियानी में है, जहां उन्होंने दौरा किया और अपने बचपन की यादें ताजा की. इस दौरान उन्होंने अपना घर बच्चों के लिए लाइब्रेरी बनाने के लिए दे दिया. वैसे, सीएम के इस ऐलान से लोग भी हैरान हैं.

Manohar Lal Khattar CM

पुश्तैनी घर गाँव को किया समर्पित

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घोषणा करते हुए कहा कि 200 गज का हमारा पैतृक घर हमने गाँव को समर्पित किया गया है ताकि युवाओं की शिक्षा के लिए पुस्तकालय की व्यवस्था की जा सके. बता दे कि अब इस जगह पर ई- लाइब्रेरी का निर्माण होगा. गांव के लोग इसका उपयोग अपनी इच्छानुसार कर सकते हैं.

CM ने कही ये बातें

सीएम मनोहर रविवार देर शाम रोहतक पहुंचे. सोमवार सुबह जब वह भिवानी जाने लगे तो रास्ते में अपने पैतृक गांव चले गए. यहां सीएम मनोहर लाल ने कहा कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं अपने पैतृक गांव आया हूं. यह गांव उनके लिए बहुत ही दर्शनीय है क्योंकि उनका बचपन यहीं बीता था और उन्होंने पढ़ाई भी यहीं की थी. माता- पिता की निशानी उनका पुश्तैनी मकान भी गांव में है. गांव का मकान भी उन्हीं के नाम पर है. उन्होंने कहा कि यह घर गांव के काम आए.

विधायक गोपाल कांडा ने की थी ये पेशकश

बता दें कि कुछ दिन पहले सिरसा विधायक गोपाल कांडा ने कहा था कि उन्होंने सीएम मनोहर को चंडीगढ़ या दिल्ली में फार्म हाउस बनाने की पेशकश की थी लेकिन उन्होंने इसे अस्वीकार कर दिया और कहा कि वह अपनी सारी पूंजी “प्रधानमंत्री राहत कोष” में दान कर देंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!