हरियाणा में एक और हलवाई की दुकान पर फायरिंग, पर्ची फेंककर मांगी गई 1 करोड़ की फिरौती

रोहतक | हरियाणा में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि उनमें कानून का कोई डर नहीं रहा है. अभी ठीक से गोहाना के मशहूर हलवाई मातूराम की दुकान पर फायरिंग मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक और हलवाई की दुकान पर फायरिंग कर 1 करोड़ रूपए की फिरौती मांगी गई है. इस घटना के बाद दुकानदारों में भय का माहौल बना हुआ है.

Firing

भैंसवाल ग्रुप ने मांगी फिरौती

रोहतक के सांपला में मशहूर हलवाई सीताराम की दुकान पर सुबह 6 बजे काली स्कॉर्पियो में आए बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. फायरिंग के बाद बदमाशों ने पर्ची फेंककर भाऊ गैंग के अमन ग्रुप भैंसवाल के नाम पर हलवाई से 1 करोड़ रूपए की फिरौती मांगी गई है. पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है.

हर कोई सहम उठा

दुकान मालिक सुनील ने बताया कि सुबह 6 बजे के आसपास कारिंदे दुकान पर पहुंचते हैं और तभी एक काले रंग की स्कॉर्पियो वहां आकर रूकी. गाड़ी से कोई नीचे नहीं उतरा और एक मिनट के बाद गाड़ी में सवार बदमाशों ने शीशा नीचे कर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद उन्होंने एक पर्ची फेंकी, जिसमें लिखा था कि 1 करोड़ रूपए का इंतजाम कर लेना वरना दुकान मालिक जिंदा नहीं बचेगा.

वहीं, गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की. पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके. सांपला थाना प्रभारी ने बताया कि भाऊ गैंग द्वारा फायरिंग कर 1 करोड़ रूपए की फिरौती मांगी गई है. हमने बदमाशों को पकड़ने के लिए 3 स्पेशल टीम गठित की है और बहुत जल्द बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!