रोहतक रोड़वेज डिपो ने यात्रियों को दी बड़ी सौगात, एक फोन पर मिलेगी बसों की जानकारी

रोहतक | हरियाणा रोड़वेज डिपो रोहतक ने यात्रियों की सुविधा में इजाफा करते हुए एक सराहनीय पहल शुरू की है. रोड़वेज डिपो ने एक हेल्पलाइन नंबर 01262276000 जारी किया है. जिसपर फोन कर यात्री बस स्टैंड से संचालित होने वाली बसों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. वहीं, टिकट बुकिंग, किराया सहित कई अन्य जानकारी भी मिल सकेगी.

Haryana Roadways

बता दें कि इससे पहले भी रोहतक डिपो द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर 01262276641 जारी किया गया था लेकिन अक्सर इस नंबर को लेकर यात्रियों की शिकायत रहती थी कि यह नंबर बहुत बिजी रहता है. ऐसे में डिपो द्वारा यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए एक और हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. रोहतक डिपो का कहना है कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर डिपो द्वारा नए- नए प्रयोग किए जा रहे हैं ताकि यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो.

रोड़वेज डिपो के एक अधिकारी ने बताया कि इस हेल्पलाइन नंबर पर यात्री नि:शुल्क बसों के आवागमन सहित अन्य जानकारी हासिल कर सकते हैं. इससे यात्रियों को बसों की जानकारी लेने के लिए या बस स्टैंड पर बसों के लिए देर तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. यात्री घर से ही बस का टाइम टेबल पूछकर उसी हिसाब से बस स्टैंड पर आ सकेंगे.

11 अंकों का हेल्पलाइन नंबर

रोहतक रोड़वेज डिपो के जीएम भारत भूषण गोगिया ने बताया कि बसों की जानकारी हासिल करने के लिए पहले एक ही हेल्पलाइन नंबर था लेकिन फोन ज्यादा आने से यह अधिकतर समय व्यस्त रहता था. ऐसे में अब यात्रियों की मांग पर 11 अंकों का एक और नया हेल्पलाइन नंबर 01262276000 जारी किया गया है. इस नंबर पर कॉल कर यात्री बस स्टैंड से संचालित होने वाली बसों से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी हासिल कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!