हरियाणा के इस चिड़ियाघर में भ्रमण करना होगा महंगा, नए साल से 5 गुणा तक बढ़ेंगे टिकट रेट

रोहतक | वन्य प्राणी विभाग के रोहतक स्थित लघु चिड़ियाघर में नए साल से घूमना महंगा होने जा रहा है. विभाग ने चिड़ियाघर में भ्रमण के लिए तय टिकट शुल्क में पांच गुना तक बढ़ोतरी की तैयारी कर ली है. शुल्क बदलाव को मुख्यालय से मंजूरी मिलना बाकी है. इसके बाद, चिड़ियाघर में प्रति व्यक्ति प्रवेश शुल्क 50 रूपए के करीब हो जाएगा.

Zoo ChidiyaGhar

कोरोना के बाद हालात सुधारने की तैयारी

कोरोना काल के बाद वन्य प्राणी विभाग लघु चिड़ियाघर की स्थिति बेहतर बनाने में जुटा हुआ है. इसी कड़ी में यहां पिछले तीन सालों में न केवल नए वन्य प्राणी लाए गए हैं, बल्कि उनके रहने के लिए बेहतर व्यवस्था भी की गई है. यहां रेप्टाइल हाउस भी बनाने का प्रपोजल तैयार किया गया है. जल्दी ही, यहां कंगारू और जेब्रा भी आने हैं इनके लिए रहने की व्यवस्था की जा रही है.

सृप हाउस में दिखेंगे कोबरा, अजगर

चिड़ियाघर में नया रेप्टाइल हाउस बनाने की तैयारी की है. फिलहाल, यहां छह मगरमच्छ हैं और इनके लिए चिड़ियाघर के अंत में बाड़ा बनाया गया है. इसे बेहतर बनाकर यहां मगरमच्छ के अलावा घड़ियाल भी लाए जाएंगे. इसी के साथ कछुए भी आएंगे. इसके अलावा सांपों की विभिन्न प्रजातियां कोबरा, रसल वाइपर, अजगर आदि देखने को मिलेगी.

चिड़ियाघर का बढ़ रहा है कुनबा

वर्तमान में चिड़ियाघर में वन्य प्राणियों की संख्या का आंकड़ा 173 है. इनमें पक्षियों की 24 व जानवरों की 13 प्रजातियां है. मगरमच्छों की संख्या 6 हैं. धीरा बब्बर शेर के साथ शेरनी छोटी और सुधा हैं. तेंदुआ सन्नी अपने दो बच्चों के साथ व चार छोटे तेंदुए अगले बाड़े में रखे गए हैं. वाघ सागर व आशा के अलावा तीन अन्य बाघ भी लोगों के लिए रखे गए हैं.

अधिकारी के अनुसार

चिड़ियाघर के निरीक्षक देवेन्द्र हुड्डा ने बताया कि नए प्राणियों के रहने के लिए व्यवस्था में सुधार किया जा रहा है. वहीं भ्रमण के लिए आने वाले पर्यटकों के लिए सड़क, धूप से बचाव की हट, पेयजल व्यवस्था भी दुरुस्त की जा रही है. सुविधाओं में सुधार को देखते हुए शुल्क में पांच गुना तक बढ़ोतरी की तैयारी है. फिलहाल बच्चों से 5 रूपए और बड़ों से 10 रूपए शुल्क वसूल किया जा रहा है लेकिन बढ़ोतरी के बाद यह 25 और 50 रूपए के आसपास होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!